सहारनपुर। अखिलेश सिंह जिला अधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह पत्रकार वार्ता में बताया कि जनपद सहारनपुर में कोरोना वायरस के मददेनजर टोटल लाकडाउन किया गया है। इस अवधि में ऐसे व्यक्ति जिनके पास आर्थिक संसाधन पर्याप्त नहीं है की सहायता हेतु दूरभाष पर सहायता राशि/सामग्री दिये जाने की सहमति दी जा रही है।
इस परिपे्रक्ष्य में जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी सहारनपुर में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया गया है जिसका नंबर-9897252670 है, कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर सम्पर्क कर अपनी सहमति एवं अन्य विवरण इस नम्बर पर नोट करा सहायता सामग्री प्राप्त कर सकता है।