सहारनपुर।थाना नागल प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कस्बा नागल के दवा व किरयाना व्यापारियों की थाना परिसर में बैठक ली। उन्होंनें व्यापारियों का दुकानों पर भीड इक्कठा् ने होने देने व निधारित मूल्य पर सामान बेचने की अपील की। थाना अध्यशक्ष ने कहा कि कुछ दुकनदार निर्धारित र्मुल्य से अधिक कीमत वसूल रहें हैं जिसकी शिकायते लगातार मिल रही है। यदि उन्होंंने व्याापारियों को चेताया यदि भविष्य में सामान की कमीत ज्यादा वसूल की गई तो उनके खिलाफ कठौर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंनें दुकनदारों को कहा कि अपनी दुकान पर भीड ने लगने दें। व ग्रहाकों को लाईन लगाकर समान दें। लाईन में एक—दूसरें की बीच की दूरीग् तीन—तीन फीट होनी चाहिए। उन्होंनें समान का स्टॉक न करने की भी सलाह दी। उन्होंनें काह कि लॉक डाउन की स्थिति में लॉक डाउन की स्थिति में व्यापारियों के प्रति प्रशासन गम्भीर है। दुकानदारों को समान लाने व उतारने को अतिरिक्त समय दिया जायेगा। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपील डाबर ने थाना अध्यक्ष के समक्ष चार पहियॉं वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांगी की। व्यापार मंडल के महा मंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया कि दुकानों पर भीड—भाड को रोकने के लिए ब्लॉक, चौराहा, ग्बस स्टैण्ड, शिव चौक पर ही वाहनों को रोक दिया जायेगा। थाना प्रभारी ने व्यापारियों ग्ग्से अपनी दुकानों के बाहर गोल घेरे बनाने को कहा, जिसपर व्यापारी सहमत हो गग्ग्ग्ए। बैॅठक में राजवीर सिंह प्रधान कपिल तायल, विकास गिरधर, संजीव विश्वकर्मा, ग्ग्हेमंत अरोडा, सुभाष बागला, अनमोल अरोडा, अमन सिंह आदि मौजूद रहें। संजग्ग्य कुमार मण्डलायुक्त सहारनपुर का सन्देश रिर्पट:आरिफ अंसारी