सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है जो 24ग7 कन्ट्रोल रूम में आने वाली काॅल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त विदेश व अन्य सवंमित राज्यों से आ रहे यात्रियों की स्केनिंग की जा रही है। यात्रियों के स्वास्थ्य का परिक्षण कर कोविड-19 को दृश्टिगत रखते हुये उन यात्रियों होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है।
सम्भावित लक्षणें वाले व्यक्तियों के 10 नमूने जाॅच हेतु एल0एल0आर0एम0 मेडिकल कालेज मेरठ भेजे गये थे। परिक्षण करने के उपरान्त निगेटिव घोशित किया गया है। सभी विदेश व अन्य राज्यों से आये यात्रियों से अपील है कि वे 28 दिनों तक अपने घर पर क्वारंनटाइन मे रहे तथा किसी अन्य व्यक्यिों के सम्पर्क में आने से बचे।
अन्य जनपद वासियों से अनुरोध है। कि अपने घर पर ही रहे व एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखे। जनपद में स्केनिंग कर रही स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करें। तथा सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करें। ऐसे व्यक्ति जिन्होनें पिछले 14 दिनों के दौरान विदेष की यात्रा की हो और जिनमें निम्न लक्षणों में एक अथवा एक से अधिक लक्षण अचानक बुखार, खांसी,साॅस लेने में परेषानी हो
वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःषुल्क जाॅच एवं उपचार करवाये। ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होनेे संक्रमित विदेश की यात्रा की है। परन्तु जिनमें भारत आगमन के समय पर उपरोक्त में से कोई लक्षण उपस्थित नही है। वे विदेश से आने के उपरांत 28 दिनों तक घर के बाहर अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें।
यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत में आने के 28 दिनों के भीतर में उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित होते है, तो खाॅसी अथवा बुखार के लक्षण विकसित हो जाने वाले ऐसे यात्री तत्काल अपने राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःषुल्क जाॅच एवं उपचार करवायें। इस रोग की जानकारी हेतु हेल्प लाईन नंबर 18001805145 पर सम्पर्क करे।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी