सहारनपुर। अपर जिलाधिकारी, /नोडल अधिकारी, विनोद कुमार ने दिनांक 12 मार्च, 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से आये है, वे इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष संख्याः 0132-2723971 एवं 0132-2723344 पर अवश्य रूप सें उपलब्ध करा दें तथा यह भी स्पष्ट किया जाता है।
कि विदेश से आये व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नही दी जाती है। और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाये जाते है या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते है। तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। सभी जनपदवासियों से अपील की जाती है कि जो भी जनपदवासी दिनांक 12 मार्च, 2020 के बाद विदेश से भारत आकर जनपद सहारनपुर में निवास कर रहे है।
वह तत्काल अपनी जनपद में प्रवेश की सूचना दूरभाष संख्याः 0132-2723971 एवं 0132-2723344 पर अनिवार्य रूप सें अंकित करायेंगे। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर-7974098253/ 7869952201 पर मैसेज/वाह्टसप के माध्यम से प्रेषित कर सकते है। सूचना न दिये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।रिपोर्ट:आरिफ अंसारी