सहारनपुर। विभिन्न स्थानों से आने वाले रेल यात्रियों को आज पूरे दिन संकटों से गुजरना पड़ा और विभिन्न गन्तव्यों को जाने के लिए वह देर रात तक वह बसों व रेलगाडियों की प्रतीक्षा करते नजर आये। जनता कफ्र्यू के दौरान रेल विभाग द्वारा अधिकांश रेलगाडियों का संचालन बंद कर दिया गया था,लेकिन दूर दराज से आने वाली रेलगाडियों का संचालन यथावत् रखा। इन रेलगाडियों में आने वाले यात्री अत्याधिक परेशान नजर आये।
क्योंकि उनके पास अपने गन्तव्य तक जाने के लिए कोई साधन नहीं था। मुम्बई दिल्ल्ी,पटना व अन्य स्थानों से आने वाले यात्री आज दिन भर रेलवे स्टेशन पर ही रूके रहे,क्योंकि गन्तव्य तक जाने के लिए उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था। रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड पर यात्रियों की कुछ भीड़ देखी गयी।
इस दौरान राम नरेश,महेश कुमार व अन्य लोग बिहार,मुम्बई से आये थे,जिन्हें अम्बाला,यमुनानगर तथा रूद्र प्रयाग अन्य गन्तव्यों को जाना था,लेकिन कोई साधन न होने के कारण वह स्टेशन व बस स्टैण्ड पर ही रूके रहे। उनके साथ परिवार होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे खाने पीने की चीजों से भी महरूम रहे।