Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोन आपदा के समस नगर निगम की टेलिमेडिसिन का लाभ उठाएं...

सहारनपुर। कोरोन आपदा के समस में नगर निगम में मरीजों की सुविधा हेतु टेलिमेडिसिन शुरू की गयी है परामर्श हेतु अस्वस्थ व्यक​ति सुबह 10 बजे से 12 बजे तक डॉक्टर्स से सम्पर्क कर सकते हैं। टेली मेडिसिन का लाभ उठाये डॉक्टर से परामर्श हेतु नगर निगम के टेलिमेडिसिन के इन नम्बर पर करें काल📞8477008058,8477008057 उपलब्ध डॉक्टर्स का विवरण Dr. Praveen Mittal -Physician - Dr. Jai Pal Chand -Physician , Dr. Mohit kapoor-Dental , Dr. R k Malhotra-Surgeon ,Dr. Poonam Makhija-Gynecologist ,Dr. Indira Bhargava-Gynecologist ,Dr. Vikas Tomar- ,Dr. UC Jain-Orthopedic ,Dr. Rajesh Virmani-Skin ,Dr. Anupam Malik-Respiratory Medicine ,Dr. Himanshu Mehta Neurologist, Dr. Rajiv Tiwari-Neurosurgery and Spine ,Dr. Sharad Agarwal-Urologist ,Dr. Punish Sadana-Cardiologist ,Dr. Amarjeet Popli-Psychiatrist ,Dr. Ajay Sehgal-Eye  Dr. S. K. RAHEJA -ENT ,Dr. Saket Kumar-Ayurved Physician टेली मेडिसिन का लाभ उठाये  डॉक्टर से परामर्श हेतु नगर निगम के टेलिमेडिसिन के इन नम्बर पर करें काल📞8477008058,8477008057 Dr. Prave...

कोरोना से जंग जीतने के लिए कार्य संस्कृति का विकास जरुरी : नगरायुक्त

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं। कि वे सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सफाई, कूडा उठान, चूना व ब्लीचिंग छिड़काव और सैनेटाईजेशन पर विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में यदि कहीं किसी अत्यंत गरीब व्यक्ति को दवाई व भोजन आदि की कोई कठिनाई है तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दें । , ताकि समस्या का निदान कराया जा सके। निगम कार्यालय में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सफाई निरीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आला अधिकारी 18 — 18 घंटे कार्य कर रहे हैं, इसलिए सभी कर्मचारी लग्न से अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना या अन्य किसी भी आपदा से हम तभी लड़ सकते हैं जब प्रत्येक कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति को विकसित करे। नगरायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भी सहारनपुर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा रहे है। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को महानगर के समस्त वार्डों में सड़कों की सफाई के साथ—साथ नाले, नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।...

निगम ने 4 लाख 61 हजार भोजन के पैकेट एक माह में गरीबों तक पुहंचाए....

सहारनपुर। नगर निगम ने विभिन्न संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा संचालित सामुदायिक रसोईयों की सहायता से नगर के गरीबों एवं जरुरतमंदों को गत एक माह में 4 लाख 61 हजार भोजन पैकेट वितरित कराए हैं। इस अंतराल में भोजन उपलब्ध कराते हुए लगभग 4400 परिवारों तक अपनी पहुंच बनाई है। आज भी 18500 भोजन के पैकेट निगम द्वारा जरुरतमंदों में वितरित कराए गए। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित गरीबों एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सामुदायिक रसोईयां शुरु कराकर गत 27 मार्च 2020 को भोजन पैकेट लोगों तक पहुंचाने का अभियान शुरु किया गया था। उसी दिन से यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि कम से कम दस हजार भोजन के पैकेट लोगों को हर रोज उपलब्ध कराए जाएंगे। नगरायुक्त ने बमाया कि सामुदायिक रसोइ मे आईटीसी, प्रभुजी की रसोई, शिवधाम, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा,  गुरुद्वारा ज्वाला नगर, राधा स्वामी सत्संग आश्रम पिलखनी, सिनियर सिटीजन एसोसिएशन व सावन कृपाल रुहानी मिशन आश्रम आदि का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि बाद में...

मेयर ने मुख्यमंत्री को दिया लॉकडाउन में छूट का सुझाव....

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेयर संजीव वालिया से फोन पर सहारनपुर के हालात की जानकारी ली और  सहारनपुर में हालात नियंत्रण में होने पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने नवीन नगर सहारनपुर निवासी अपने मौसा जी के स्वास्थ्य के बारे में मेयर से जानकारी ली। मेयर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समन्वय बनाते हुए हालात को नियंत्रित कर रहे हैं। हॉट स्पॉट क्षेत्र लगभग चिन्हित हो चुके हैं, जो भी संक्रमित पिछले दिनों सामने आए हैं, वह उन्हीं चिन्हित क्षेत्रों से संबंधित और पहले से ही क्वारंटाइन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी ऐसी ही जानकारी है। मुख्यमंत्री ने हालात नियंत्रण में होने पर संतोष व्यक्त किया। मेयर संजीव वालिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर निगम द्वारा अनेक संस्थाओं के सहयोग से कम्युनिटी किचन चलवाई गई हैं, जिनसे भोजन प्राप्त कर 17—18 हजार लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। पूरे महानगर के अलावा सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में विशेष रुप से सफाई और सैनेटाईजेशन कराया जा रहा है। मेयर वालिया ने मुख्यमंत्री को सुझा...

अनोखा तरीका: पुलिस ने रेड नोटिस चस्पा कर दी चेतावनी...

सहारनपुर। थाना मंडी के थनाअध्यक्ष व निर्यात निगम चौकी इंचार्ज ने हॉटस्पॉट इलाकों में रेड कार्ड चस्पा किया है। व घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने घरों में रहें। थाना मंडी के थानाअध्यक्ष ने एक नई पहल करते हुए हॉटस्पॉट इलकों में रेड नोटिस चस्पा किया है। उन्होंने कहा हॉटस्पॉट इलाकों में जो व्यक्ति लॉक डाउन में घरों से बाहर निकलेंगें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। रेड कार्ड चेतावनी में लिखा गया है कि हर आदमी लॉक डाउन की शर्तों का शत-प्रतिशत पालन करें। अन्यथा आपके विरुद्ध विधि अनुसार कठोर  कार्यवाही की जाएगी। 

गागलहेड़ी पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान...

सहारनपुर। गागलहेड़ी पुलिस ने एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ हर चौराहे पर  चेकिंग अभियान चला कर वाहन चालकों को बे वजह न घूमने. व लोक डाउन का पालन करने की चेतावनी दी चैकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, एसआई अनिल कुमार, एसआई सुबोध कुमार,  हेड का0 इंद्रजीत सिंह, का0 राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ चेकिंग की थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग  के दौरान सरकार द्वारा लगाए गये लॉक डाउन उलंघन ना करने  का पढाया पाठ। थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान दुकानदारो को शोशल डिटेन्स का पालन करने व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा ओर आने वाले ग्राहकों को भी सामाजिक दूरी बनाने, मास्क का प्रयोग करने पर बाल। दिया दुकानदारों को गल्फस पहन कर मेडिसिन देने की हिदायत की  समान मनमानी करने वालों के खिलाफ हो गी कार्येवही। चेकिंग के दौरान बिना मास्क के मिले व्यक्तियों को भी कहा कि घर से मुह ढक कर चले ओर शोसल डिस्टेंस का पालन करे। थाना प्रभारी ने कहा कि खुद भी बचे ओर परिवार को भी सु...

अवैध शराब व मादक पदार्थों की ब्रिकी पर पुलिस का शिकंजा...

सहारनपुर। कोरोना आपदा के चलते लोकडाउन में अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिये सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कारोबार को जड से ख़तम करने व अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को दिए है। देहात क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार अवैध षराब माफियाओ के खिलाफ कार्येवही अमल में लाई जारही है इसी क्रम में थानाध्यक्ष बड़गांव के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा गठित टीम में उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक पवन कुमार, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार द्वारा देर रात्रि ग्राम सावत खेड़ी के जंगल से ट्यूबेल पर झोपड़ी में चलाते हुए अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री अभियुक्त 1- जय वीर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम सावत खेड़ी थाना बड़गांव, सहारनपुर तथा 2-  किरण पाल पुत्र मेहनती ग्राम सावत खेड़ी थाना बड़गांव, सहारनपुर को 20 लीटर कच्ची देशी शराब 04 लीटर अपमिश्रित शराब 220 लीटर लहन तथा भट्टी के ...

प्रतिकूलता परस्थितियों में भी अनुकूलता से जीयें: डा0 गर्ग

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महानगर ईकाई की एक विषेश ऑन लाईन बैठक दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा0 साकेत गर्ग आयुर्वेद फिजिषियन, ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण  जो परिस्थितियां विपरीत हो गई हैं उनका भविश्य में विकट होने की भी सम्बावना है इसलिए प्रत्येक व्यापारी इस प्रतिकूल वातावरण में भी अनुकूलता के साथ जीयें। उन्होंने कहा कि इस समय व्यापारी के मानसिक दबाव का मुख्य कारण व्यापार बन्द होना व आर्थिक विपन्नता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने 24 घन्टे के समय को टाईम टेबिल से निर्धारित करे तो वह मानसिक दबाव को कम करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकता है। उन्होंने कहा कि  इस समय व्यापारी अपने 24 घंटे के समय को सोशाल,  हैल्थ, फिजिकल हैल्थ, मेंटल हैल्थ और स्प्रिचुअल हैल्थ के बारे में ज्यादा विचार करे। अतः सभी को वर्तमान में जीने का प्रयास करना चाहिए बाकि बचे 12 घंटों में व्यायाम, प्रणायाम, सूर्यनमस्कार, बच्चों के साथ समय बिताना, रस्सी कूदना, घर के कार्यों में समय देना आदि उपायों से ही हम तनाव रहित रह सकत...

नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने कई स्थानों का जायजा लिया

सहारनपुर। कोरोना वायरस चलते शासन द्वारा सहारनपुर के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए आबकारी आयुक्त प्रयागराज उत्तर प्रदेश पी गुरु प्रसाद ने सहारनपुर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस अधिकारियो स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा नगर निगम अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग कर लॉकडाउन पर जारी गतिविधियों का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने जिला कारागार पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्थाई जेल जहां जमातियों को रखा गया है उसका मायना कर संतो व्यक्त किया। जेल अधिकारियों को कोरोनावायरस महामारी के प्रति सजग रहने को कहा और विशेष निर्देश दिए। नोडल अधिकारी नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेली मैडिसन कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। नोडल अधिकारी प्रसाद ने कंट्रोल रूम मे ड्यूटी कर रहे डॉक्टर रविंद्र गुप्ता ,वंदना दुआ से चर्चा कर जानकारी जुटाई व उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी का काफिला जनमंच प्रभु जी की रसोई पहुंचा जहां रसोई के अध्यक्ष शीतल टंडन द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं खाने की गुणवत्ता को जांचा परखा।  इस पर जिल...

एकता जन सेवा समिति ने सफाई कर्मचारियों को दी स्वास्थ्य किट...

सहारनपुर। एकता जन सेवा समिति ने नगर पंचायत के 45 सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट प्रदान की। किट में तौलिया, सेनीटाईजर, साबुन, दस्तानें, मास्क आदि प्रतिदिन उपयोग में आने वाला सामान है। किट का वितरण करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन अकबर कुरैशी तथा ईओ जितेन्द्र राणा ने कहा कि समिति द्वारा सफाई कर्मचारियों को दी गई किट से कर्मचारी लाभान्वित होेंगे और उनका हौसला बढेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लडाई में सभी को अपनी सामर्थ के अनुसार सहयोग करना चाहिए और इस आपदा के गरीबों कि सेवा करनी चाहिए । नागर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया इस कार्य में बालकृष्ण शर्मा, राकेश शर्मा, श्याम कुमार सैनी, यूसुफ कुरैशी, पवन गुम्बर, डा. दीपक,  अमित उपाध्याय, विकास, मनोज सैनी, डा. सुशील मोगा, संजय सैनी, मनोज सैनी, राहुल शर्मा, वीशु सैनी, अब्दुल राजिक आदि का सहयोग रहा।  

चिकित्सकों ने सीओ 2 सहित थाना जनकपूरी को सौपी 40 पीपीई किट,,,

सहारनपुर। कोरोना आपदा के समय सहारनपुर के डाक्टरों ने नई पहल कर पुलिस कर्मीयों को पीपीई किट दे कर उनका हौला बठाया। चिकित्सकों के एक दल ने थाना जनकपुरी पहुंच कर डॉ प्रवीण शर्मा व डॉ कलीम अहमद की अगुवायी में कॅरोना संक्रमण के चलते कॅरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिस कर्मियो को थाना जनकपुरी पहुंच कर 40 पीपीई किट सीओ 2 (प्रोन्नत एसपी) मुकेश चंद मिश्रा व थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही को भेंट की ताकि पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव रख सके।चिकित्सको से पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट प्राप्त कर अभिभूत हुए थाना जनक पूरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने चिकित्सकों का आभार जताया। 

ज़िलाधिकारी से मिले हाजी फज़लुर्रहमान समस्याओं से अवगत कराया,,,,

सहारनपुर। सांसद हाजी फजलुर्ररहमान कोरोना आपदा के समबंणध में जिला अधिकारी से बात की उनहोने बिजोपुरा गांव व शहर के खलासी लाइन में अज़ान की समस्या, आम के बाग की समस्या, मदनपुरी कॉलोनी में जानवरों के चारे की समस्या, बिजोपुरा व माहेश्वरी गांव को हॉट स्पॉट से बाहर निकालने व शहर के पक्का बाग़ व एक मिनारा मस्जिद को हॉट स्पॉट से निकालने के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी से बात की। ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह ने समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि माहेश्वरी को हॉट स्पॉट से बाहर किया जा रहा है जबकि बिजोपुरा व शहर के पक्का बाग़ व एक मिनारा मस्जिद के बारे में जल्द ही मीटिंग होगी। इसके अतिरिक्त आम के बाग़ वालों, बिजोपुरा व खलासी लाइन में अज़ान की समस्या का भी समाधान कराया। सांसद ने जिलें से बाहर प्रदेश के दूसरे जिलों व दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए लोगों को भी सहारनपुर बुलाने की मांग की जिस पर ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में सरकार की गाइड लाइन आ गयी है जिस पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट:अरिफ अंसारी  

नोडल अधिकारी ने टेली मेडिसिन सर्विस का अधिकारीयों के साथ किया निरीक्षण ....

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने मंगलवार को यहां नगर निगम में आईएमए से संबंध वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा टेली मेडिसिन सर्विस पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व सीएमओ डा. बीएस सोढी तथा जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड भी उपस्थित रहे।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से नगर निगम द्वारा चलाई जा रही टेली मेडिसिन सर्विस की नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और आईएमए अध्यक्ष डा. रजनीश दहूजा ने विस्तार से जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी को बताया कि टेली मेडिसिन द्वारा आईएमए के 60 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों को नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं। डीजीआई उपेंद्र अग्रवाल का सुझाव था कि रोगियों का रिकार्ड रखने के साथ साथ उनके डिजिज़ पैटर्न को भी ध्यान में रखा जाए ताकि भविष्य में सर्विलांस में यह उपयोगी हो सके। नोडल अधिकारी ने निगम परिसर स्थित टेली मेडिसिन सर्विस सेंटर का भी निरीक्षण किया और सर्विस के संबंध में विस्...

थाना बेहट पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये चलाया अभियान...

अपराध पर अंकुश: नशीला पाउडर के साथ भेजा जेल     थाना बेहट सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी पर पुर्ण अंकुश लगाने के निर्देश जनपद के सभी थाना अध्यक्षों दिए है। इसी क्रम में थाना बेहट पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अभियुक्त टीटू उर्फ बहरा पुत्र श्यामलाल निवासी शाहपुर हुसैन मलकपुर थाना बेहट सहारनपुर को 120 ग्राम नशीला पाउडर डायजेपाम के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना बेहट पर मुकदमा दर्ज कर धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। अभियुक्त कब्जे से चोरी का एक बैटरी, एक इनवर्टर बरामद हुआ।  थाना बेहट सहारनपुर। थाना बेहट अध्यक्ष के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने व लोकडाउन का पालन करने के साथ साथ गरीबों की मदद करने का सिसिला लगातार जारी है इसी करम में थाना बेहट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गऊ वध व चोरी करने के आरोप में अभियुक्त सोनू उर्फ लच्छी पुत्र शफीक कुरेशी निवासी मोहल्ला फूल कॉलोनी थाना बेहट जिला सहारनपुर। आसिफ उर्फ अच्छू पुत्र इरफान कुरैशी निवासी मोहल्ला फूल कॉलोनी थाना बेहट जिला सहार...

कोरोना की रोक थाम हेतु नोडल अधिकारी ने दिये दिशा निर्देश---

सहारनपुर। नोडल अधिकारी  पी0 गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त व  उपेन्द्र अग्रवाल उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज नगर निगम, प्रभु जी की रसोई व अस्थाई जेल का  भ्रमण किया गया। कोविड -19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी  पी0 गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त व उपेन्द्र अग्रवाल उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज, नगर निगम, प्रभु जी की रसोई व अस्थाई जेल का  भ्रमण किया गया। इस मौके पर आबकारी आयुक्त द्वारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया। मेडिकल कालेज में आर्डर की जा चुके दो वेंन्टिलेटर को शीघ्रतिशीघ्र मंगवाने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कालेज में एडमिट कोरोना मरीजों के ठीक हो जाने के कारण तत्काल उनके डिस्चार्ज की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। आबकारी आयुक्त द्वारा नगर निगम का निरीक्षण किया गया। सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए। नगर निगम परिसर में संचालित टेली मेडिसिन सेंटर में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकाधिक डाक्टरों को इससे जोडने व होम्योपैथिक/आयुर्वेदिक डाक्टर को भी सेंटर पर बैठा...

एस.पी देहात के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चला अभ्यिान...

 बडगांव सहारनपुर थाना बडगांव। जनपद सहारनपुर से मादक पदार्थों पर पुर्ण रोक लगाने के लिये पुलिस अपना कार्य कर रही है। अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जारहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के निर्देशन में थानाध्यक्ष बड़गांव संजीव कुमार द्वारा गठित टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार कॉन्स्टेबल संजय कुमार, द्वारा ग्राम चंद्रपुर में अवैध रूप से कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए अभियुक्त सचिन पुत्र कर्ण सिंह ग्राम चांदपुर थाना बड़ागांव को 6 लीटर कच्ची शराब 60 लीटर लहन गैस सिलेंडर चोला कनस्तर आदि समस्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इसका दूसरा साथी संजू पुत्र यशपाल ग्राम चंद्रपुर मौका देख कर फरार हो गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना बडगांव पर मुकदमा दर्ज कर धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त को जेल भेजा गया। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी 

चौधरी मुजफ्फर अली ने अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग....

सहारनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं की घोर निंदा की है। इन जघन्य अपराधों के लिए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को असफल सरकार बताते हुए कहा कि अपराधों को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल है। और भाजपा सरकार का जनसमस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं है। चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि पिछले 15 दिनों में उत्तर प्रदेश में सैकड़ों से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। गत सप्ताह एटा में हुई पचौरी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या किए अभी गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि आज ही बुलंदशहर में दो साधुओं की जघन्य हत्या कर दी गई उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में तुरंत सख्त कार्रवाई कर बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की चौ. मुजफ्फर अली ने सभी हत्याओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और उन्होंने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की । रिपोटै: आरिफ अंसारी

शुल्क संरचना केअनुसार ही छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया जाए....

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की प्रमुख शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शुल्क वृद्धि न की जाए तथा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नए प्रवेश तथा प्रत्येक कक्षा हेतु लागू की गई शुल्क संरचना केअनुसार ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया जाए। उत्तर प्रदेश की प्रमुख शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुसार छात्र हित में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं से गत वर्ष की संरचना के अनुसार शुल्क लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शुल्क में वृद्धि करके शुल्क लिया जा चुका है तो बढ़ी हुए अतिरिक्त शुल्क को आगामी महीनों के शुल्क में समायोजित किया जाए। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत घोषित लॉकडाउन के कारण कुछ छात्र-छात्राओं के रोजगार भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए हैं तथा ऐसे छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा करने में परेशानी...

सिकंजा: पुलिस ने शराब तसकरों को गिफितार कर भेजा जेल--

8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा   बिहारीगढ़ सहारनपुर। थाना अध्यक्ष बिहारीगढ़ सुरेंद्र सिंह द्वारा गठित टीम में उप निरीक्षक कौशल गुप्ता कांस्टेबल विक्रांत राठी कांस्टेबल मोहित कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुंडी खेड़ा से अभियुक्त कुंवर पाल उर्फ चमन उत्तर मामराज निवासी फतेहपुर पहले थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर गुरनाम पुत्र हिम्मत सिंह अशोक पुत्र बिसंबर निवासी गण ग्राम कुंडी खेड़ा थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को अवैध शराब की तस्वीर की करते हुए उपकरण वह 8 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल भेजा गया।  पुलिस ने कच्ची शराब सहित एक को भेजा जेल रामपुर सहारनपुर। रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह ने अपराधियों के विरूद्ध धर पकड़ अभियान के दौरान प्रतिदिन अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों को जेल भेजने का काम कर रहे। पुलिस ने  अभियुक्त रोबिन पुत्र सतपाल निवासी घाटेडा को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 5 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब बरामद की।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा ...

पुलिस ने कसा शराब तसकरों के खिलाफ सिकंजा---

बड़गांव पुलिस ने जॉनी उर्फ राकेश को अवैध शराब में  जेल भेजा   सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर दिेनेश कुमार पी व पुलिस अधीक्षक देहात   के निर्देशन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों व अवैध शराब बिक्री रोकने के विरुद्ध पुरे जनपद में अभियान चला जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते शराब माफिया भी सक्रिय हो गये थे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बड़गांव संजीव कुमार द्वारा टीम गठित कर ग्राम भगवानपुर में अवैध कच्ची देसी शराब की भट्टी चलाते हुए जॉनी उर्फ राकेश पुत्र रामानंद निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से भट्टी चलाते हुए समस्त उपकरण गैस सिलेंडर ड्रम प्लास्टिक कैन शराब की भरी हुई कैन लहन करीब 1 कुंटल गैस सिलेंडर तथा 7 लीटर कच्ची देशी शराब निकली हुई और 5 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड बरामद हुई। अभियुक्त को धारा 60(2) आबकारी अधिनियम तथा 272, 273 आईपीसी के तहत गिरफ्तार जेल भेजा गया। गठित टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार कॉन्स्टेबल राहुल कुमार का सहयोग रहा।              बिहारीगढ़...

सीओ फतेहपुर व थानाध्यक्ष ने किया सब्जी मंडी छुटमलपुर का निरीक्षण: फूल मालाओं से स्वागत...

बिहारीगढ़ (सहारनपुर) नवीन मंडी छुटमलपुर (रसूलपुर) मे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर मंडी स्थल पहुचे सीओ सदर चंद्रपाल शर्मा व थानाध्य्क्ष फतेहपुर मनोज चौधरी ने लोगो को डिस्टेंसिंग का पाठ पढाते हुए सावधानी बरतने की अपील की पुलिस टीम के साथ मंडी स्थल पहुँचे सीओ ने आढ़तियों, व्यापारियों व किसानों, पल्लेदारो को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी अपनी दुकानों पर ज्यादा भीड़ जमा न होने दे , फ़ुटकर समान की बिल्कुल बिक्री ना करे केवल थोक विक्रेता को ही समान दे जिससे वह गली मुहल्लो सहित आस-पास के गांवो मे जाकर सामान बेच सके। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन करते हुए मुह पर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ घरो मे रहकर प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करने की भी लोगों से अपील की। मंडी समिति छुटमलपुर के सचिव नीतीश मालिक व आढ़ती विकास गुप्ता ने कहा कि अपनी दुकानों पर पानी का कैम्पर व साबुन जरूर रखें कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी के समय अपने बच्चों व घरों से दूर रहकर देश की दिन रात सेवा करने वाले योद्धाओं पुलिस कर्मियों सहित स्वास्थ्...

अभिभावकों को अग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए--

सहारनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर सभी स्कूल संचालक छात्र-छात्राओं से मासिकआधार पर एक माह का शुल्क लें। किसी भी छात्र व अभिभावक को तीन माह काअग्रिम शुल्क जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए। उन्होंने कहा कि तीन माहके अग्रिम शुल्क की मांग करने वाले विद्यालयों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे ने जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में सभी विद्यालय संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को तीन माह के अग्रिम फीस जमा करने के लिए बाध्य न किए जाने और विद्यालयों द्वारा चलाई जा रही पढ़ाई से किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शुल्क जमा न कराने पर किसी भी छात्र-छात्रा का नाम विद्यालय से काटा न जाए। यदि इस प्रकार की कोई शिकायत किसी भी विद्यालय की प्राप्त होती है और जांच कराने के बाद जांच सत्य पाई जाती है तो सम्बंधित विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के सम्बंध में यथोचित कार्यवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज...

देश में लगे हुए लॉक डाउन का सभी करें पालन...

सहारनपुर। राजकीय हाईस्कूल चांदपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण ने कहा किकोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करें। हमारे सहयोग से ही कोरोना वायरस के संकट से निजात मिल सकती है। राजकीय हाईस्कूल चांदपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लागू किए गए लॉकडाउन को सभी को सफल बनाना है। कोरोना से बचाव के लिए छोटी-छोटी सावधानियों का विशेषरूप से ध्यान रखना है जिसके लिए सभी अपने घरों में रहकर स्वच्छ रहकर संक्रमण को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोएं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें। यदि घर से निकलना जरूरी हो तो मॉस्क का प्रयोग जरूर करें। अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि व्हाट्सऐप गुरू बनाकर पढ़ाई शुरू करा दी गई है। इसलिए सभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें तथा प्रतिदिन योग करें । रिपोर्ट:आरिफ अंसारी

कोरोना आपदा: कुरान शरीफ का फरमान जिस मुल्क में रहते हो उसके कायदे-कानून को मानो...

 नसीहत  उर्दू शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश  ने कोरोना आपदा के समय में  इस्लामी हदीस की नसीहत के बारे में बताया कि संक्रमण आपदा के समय कैसे दूसरों वह अपने आप को सुरक्षित रखें जानिए इस के बारे में इस्लाम के दिशा निर्देश इस्लाम धर्म की मुकद्दस  किताब कुरान शरीफ के पारा संख्या 5 में कहा गया है। कि आप जिस मुल्क में रहते हो उसके कायदे-कानून को मानो। वहाँ के हुक्मरानों प्रशासन की बात को मानो। संक्रामक बीमारी,आपदा के समय हुजूर मुहम्मद मुस्तुफा (SAW) ने हदीस में इस निम्न प्रकार की सलाह व हिदायत की हैं। 1.आपने आप को व आपने घर को कोरेनटाइन करें-   हुजूर ने फरमाया है कि जिस शख्स को संक्रामक रोग है। उससे दूर रहने की हिदायत दी गई है। (शाही अल बुखारी वाल्यूम 07- 71- 608 ) 2.सोशल डिस्टैंसिंग रखें- हुजूर ने फरमाया है कि जिस किसी को भी संक्रामक रोग है। उसे सेहतमंद लोगों से दूर रखने की हिदायत दी गई है। [अल बुखारी 6771 एवं अल मुस्लिम 2221] 3.सफर पर पाबंदी- उन जगहों पर जाने से परहेज करें, जहाँ पर ये महामारी हो। और अगर आप उसी शहर में, या उसी जगह पर हों। तो उस जगह को छोड़कर बाहर न जाए...

टीचर एसोसिएशन सहारनपुर ने प्रदेश के मुख्य मंत्राी से 100 करोड़ रूपय पैकेज की मांग की---

सहारनपुर। मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने मुख्यमंत्री लखनऊ उत्तर प्रदेश को एक मांग पत्र भेज कर 100 करोड़ रूपय पैकेज की मांग करते हुए कहा कि निजी  स्कूल फीस भी ना ले और वेतन भी दें। यह सरकार का निजी स्कूलों के खिलाफ तुगलकी फरमान बेतुका है। सरकार जनता से टैक्स भी ना लें और कर्मचारियों को वेतन भी दे तो यह असंभव है। इस प्रकार हमारा सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है। कि अपने बच्चों की फीस का बकाया संस्थानों को दें। ताकि हम भी अपने कर्मचारियों को वेतन दे सकें। मध्यम व मझोले हिंदी मीडियम स्कूल संचालक भुखमरी के कगार पर है। गत वर्ष की परीक्षा नहीं होने के कारण पिछली फीस का 70% बकाया अभिभावकों पर गत वर्ष का है। जो परीक्षा ओके रिजल्ट के समय फीस वसूली होती थी उधर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 25% निशुल्क गरीब व आपलावि त गरीब बच्चों  को शिक्षा दी जाती थी गत वर्ष का किताबों का एड्रेस का पैसा भी सरकार ने नहीं दिया। जिससे उत्तर प्रदेश के करीब ढाई लाख 250000 स्कूल प्रभावित होंगे पिछले वर्ष का निजी स्कूलों का करीब 100 करोड रुपए बकाया है। ब...

मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहयोग दे यूपी सरकार...

सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने कहा है कि सरकार को मीडियाकर्मियों के प्रति संवेदशील होकर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार की ओर से मीडियाकर्मियों की मदद की कोई घोषणा की गई है। उन्होंने हरियाणा सरकार का हवाला देते हुए कहा कि कुछ इसी तरह की मदद की घोषणा की यूपी में भी दरकार है। प्रेस को जारी बयान में साबरी ने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही मीडियाकर्मी जान हथेली पर रखकर कवरेज कर रहे हैं और हर सच्ची खबर को आम-अवाम को वाकिफ करा रहे हैं।  लेकिन, सरकार ने अभी तक मीडियाकर्मियों के प्रति कोई मदद की घोषणा नहीं की है। जबकि तमाम मीडियाकर्मी जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, इनका इलाज चल रहा है। लेकिन, सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए। यही नहीं फील्ड में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को भी किट उपलब्ध कराई जाए। उनका कोरोना टेस्ट भी फ्री में किया जाना चाहिए। साथ ही जरूरतमंदों के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है और कहा है कि उम्मीद है कि योगी...

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कि परशुराम की पुजा अर्चना...

सहारनपुर। अक्षया तृतीय पर भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में पूजा अर्चना कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गयी। तदोपरान्त प्रसाद स्वरूप गरीबों को भोजन भी वितरित किया गया। पंत विहार लक्ष्मी नगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में मंदिर अधिष्ठता पं.अशोक कुमार शांडिल्य के सानिध्य में भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान सुखपाल सैनी, बीना शर्मा, कार्तिक सैनी, गायत्री शर्मा, प्रवेश शास्त्री ने अलग-अलग रहते हुए आरती उतारी और वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने की भगवान परशुराम से प्रार्थना की। उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। उनको लेकर जो भ्रान्तियां फैलायी गयी है, वह पूरी तरह निराधार है। इस दौरान पंडित रामेश्वर दत्त शर्मा, डॉ. पन्ना लाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, पं.विजेन्द्र शास्त्री, मुकेश कपिल, विनोद स्वामी, अमित कुमार व संदीप शर्मा इसके अलावा मल्हीपुर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा...

प्रधानमंत्री ने ​छोटे उद्योगों को दिया विशेष पैकेज...

सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को चल रहे लॉक डाउन में लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा व्यापार को प्रोत्साहित किए जाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रूपये की विशेष पैकेज दिये जाने की भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे आर्थिक मंदी में लोगों को राहत मिलेगी। नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित बेठक में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित अग्रवाल शारदा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा व्यापार को प्रोत्साहित किए जाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज देने की घोषणा की है, जो ऐतिहासिक निर्णय है। इससे लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापार की स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा। क्षेत्रीय संयोजक महेन्द्र धनौरिया, सहसंयोजक मोहन तायल, महानगर अध्यक्ष संयोजक चन्द्रशेखर ठकराल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे, मंझौले उद्योग, उद्यमी व व्यापारियों के हित में जो फैसला लिया है, यह विशेष पैकेज छोटे व्यापारियों के लिए राम बाण साबित ...

जमाती को सर्विलांस टीम ने पहुॅंचाया क्वारंटाइन कैम्पस...

सहारनपुर। कोरोना सर्विलांस टीम ने सूचना के आधार पर एक मस्जिद में अन्य जमातियों के साथ रूके जम्मू कश्मीर के एक जमाती को क्वारंटाइन के लिए आईआईटी रूडकी कैम्पस में भिजवाया। थाना मण्डी पुलिस द्वारा कोरोना सर्विलांस टीम को सूचना दी गयी कि कुछ जमाती कलसिया रोड स्थित जहूरिया मस्जिद में रूके है। सूचना मिलने पर नगरीय कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.संजय यादव के निर्देशानुसार कोरोना सर्विलांस टीम, थाना मण्डी के चैकी प्रभारी इन्द्रजीत सिंह फोर्स के साथ कलसिया रोड स्थित जहूरिया मस्जिद पहुंचे, जहां 14 जमातिये रूके हुए है, जिनमें 13 जम्मू कश्मीर एवं एक बिहार का रहने वाला है। कोरोना सर्विलांस टीम ने 7 अप्रैल को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी को मस्जिद में ही क्वारंटाइन करने के लिए कहा था। सर्विलांस टीम मे शामिल एमपी सिंह चावला ने बताया कि रात खाताखेड़ी चैकी पुलिस से सूचना मिलने के बाद नगरीय कोरोना कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ.संजय यादव के निर्देश पर टीम खाताखेड़ी पहुंची। और जम्मू—कश्मीर के एक जमाती को एतिहातन अन्य जमातियों से अलग क्वारंटाइन करने के लिए एम्बुलेंस से पेपर मिल रोड स्थित आईआईटी रूडकी कैम्प में बने क्व...

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही: सिरोही

सहारनपुर। थाना जनकपुरी प्रभारी है अभिषेक सिरोही ने क्षेत्रवासियों से  सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है। लोग डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा बिना मास के बाजारों में आने पर बेवजह सड़कों पर घूमने पर दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस पालन न करने पर सख्त  कारवाई की जाएगी सुबह से ही लाँक डाउन का पालन कराने के लिए टी पी नगर चौकी वीनू सिंह क्षेत्र में निकले बेवजह घूम रहे लोगों की क्लास लगाई और दुकान दारो को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए कहा और क्षेत्र में कुछ  दुकानदार दुकान खोल रहे थे। चौकी इंचार्ज ने कहां लाँक डाउन में अभी कोई छूट नहीं दी गई है। जरूरी सामान का दुकान सुबह 6:00 से 9:00 खुलेगी अगर कोई दुकानदार लाँक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माहीपुरा हाँट स्पाँट एरिया को पूरी तरह सोक किया गया है। सील में किसी को भी आने-जाने की नहीं अनुमति नहीं सहारनपुर में कोरोना वायरस की बढ़ती जनसंख्या को लेकर थाना जनकपुरी पुलिस हॉटस्पॉट एरिया में पूरी तरह से मुस्तैद है। राक...

वीरेश विकल जी महाराज के 10वें परिनिर्वाण दिवस सम्म्पन...

सहारनपुर। त्याग तपस्या और बलिदान की पुजनीय सारशब्दाचार्य वीरेश विकल जी महाराज महामूर्ति आदिधर्म  के मर्मज्ञ, भावाधस के जन्मदाता तथा आदि धर्म {वाल्मीकि धर्म} के प्रकाश स्तम्भ, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि० भावाधस नामक विशाल वटवृक्ष रुपी पौधे को प्रारंभ से ही अपने जीवन के अन्तिम समय तक सींचने वाले बृह्मलीन, पुजनीय सारशब्दाचार्य वीरेश विकल जी महाराज के 10वें परिनिर्वाण दिवस पर उत्तराखण्ड भावाधस परिवार का शत-शत नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य तौर पर वीर श्रैष्ठ अजय बिरला,वीरश्रेष्ठ प्रवीण सौदाई प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश, वीरश्रेष्ठ डा० दिनेश कल्याण,वीरश्रैष्ठ अमर बेनिवाल,वीर गौरव पुहाल प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा (यू०पी०) प्रदेश सचिव प्रदेश महामंत्री (यू०पी०)राष्ट्रीय संचालक, वीरश्रैष्ठ प्रदीप ढलौर राष्ट्रीय संचालक, वीरश्रैष्ठ प्रदीप ढलौर राष्ट्रीय संयुक्तमंत्री, प्रान्तीय कनवीनर वीरश्रेष्ठ रमेश डबराल प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, वीर गौरव पुहाल प्रदेश संयोजक युवा मोर्चा(यू०पी०) वीर रविन्द्र साजन गढवाल प्रमुख, वीर सुरेश कांगडा जिला प्रभारी (हरिद्वार) वीर मलखान जिला संरक्षक (हरिद्वार) वी...

कोरोना वायरस के चलते थाना मंडी ने वायरस से बचाव हेतु मैसूर पैलेस में ली बैठक...

सहारनपुर। थाना मंडी क्षेत्र के स्थित मैसूर पैलेस मैं क्षेत्रीय पार्षदों एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को बुलाकर थाना मंडी इंचार्ज आदेश त्यागी वह  निर्यात निगम चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने एक मीटिंग ली जिसमें सभी पार्षदों को हिदायत दी गई। कि आप अपने अपने क्षेत्र में कंट्रोल करें किसी भी व्यक्ति को बेवजह घर से बाहर ना निकलने दे पुलिस के साथ साथ आपकी भी जिम्मेदारी बनती है। आप भी अपनी जिम्मेदारी को  निभाएं वही हर पार्षद  वह क्षेत्र वासियों की समस्या भी सुनी गई जिसमें क्षेत्रवासियों ने इंचार्ज के सामने अपनी कुछ समस्याएं भी रखी जिसके लिए इंचार्ज साहब ने समस्या का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया थाना इंचार्ज त्यागी जी ने बोलते हुए कहा कि मैं कड़वा जरूर बोलता हूं। लेकिन मैं आप लोगों की भलाई के लिए ही कड़वा बोलता हूं अगर मेरे द्वारा क्षेत्रों में इतनी ज्यादा सखती ना की जाति तो ना जाने कितनी लाशों के ढेर मेरे क्षेत्र में नजर आते जो सही व्यक्ति है। मैं उसकी हर बात मानने के लिए तैयार हूं। इसीलिए मैं अपनी ईमानदारी के बल पर हर जगह डट कर काम करता हूं। आपके क्षेत्रों में मेरा मीटिंग करन...

डीआईजी व नोडल अधिकारी ने किया ग्लोकल हॉस्पिटल का निरीक्षण

सहारनपुर। कोरोना आपदा के मद्देनजर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एवं शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ने मिर्जापुर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल जाना एवं हॉस्पिटल प्रशासन से मरीजों के इलाज से संबंधित जानकारी ली ओर उन्हें रमजान की मुबारकबाद दी। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने मरीजों से प्रशासन द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो मरीजों ने बताया की प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमओ, डॉ बीएस सोढ़ी एसडीएम एवं  सीओ बेहट भी ग्लोकल हॉस्पिटल में मौजूद रहे।

नगर निगम ने बाईकों से गरीबों को वितरण कराए 17000 पैकेट...

सहारनपुर। गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आह्वान पर कुछ और दानदाता तथा सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। गोपाल मंदिर सेवा समिति तथा मां भगवती वैलफेयर सोसायटी चर्च कंपाउंड ने भी नगर निगम के माध्यम से गरीबों को भोजन वितरण में सहयोग देना शुरु किया है। गोपाल मंदिर सेवा समिति ने 825 और मां भगवती वैलफेयर सोसायटी ने 400 भोजन पैकेट उपलब्ध कराए हैं। निगम द्वारा पार्षदों, कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से करीब 17 हजार लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए हैं। उधर, जनता रोड स्थित भाजपा नेता कुलबीर राणा की सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने के बाद मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रसोई से सीधे गरीबों में भोजन वितरण के लिए बाइकों पर कार्यकर्ताओं को रवाना कराया।  भोजन में आज इनका रहा सहयोग- आईटीसी द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई हकीकत नगर 2200, राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से 3800, प्रभु जी की रसोई 2390, आईटीसी 1000, सावन कृपाल आश्रम 200, सिनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी 200, राजकुमार राजू शिवधाम 800, अग्रवाल धर्मश...

प्रभारी मंत्री शाही ने वीडियो कांफ्रेसिंग से के माध्यम से लीया फीडबैक...

सहारनपुर। प्रदेश सरकार जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या और उनके उपचार पर नजर रखे हुए है, वहीं जिले के प्रभारी मंत्रियों और को भी अपने अपने जिले से फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार की शाम सहारनपुर भाजपा के सांसद, मंत्री, मेयर, विधायकों व अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की और उनसे सुझाव लिए। लॉकडाउन खोलने, न खोलने को लेकर भी भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री को सुझाव दिए। मेयर संजीव वालिया ने नगर निगम स्थित वीसी रुम में बैठ कर वीडियो कांफ्रेसिंग में हिस्सा लिया तो अन्य भाजपा नेताओं ने अपने अपने घर से ही लैपटॉप के सहारे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संवाद किया। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों की समस्याओं, राशन वितरण लॉकडाउन की स्थिति, कोरोना पीड़ितों के उपचार, स्वास्थ्य सेवाओं के संबंंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराने और प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का उपयोग करे, इसके ...

नगर निगम की टेली मेडिसिन सर्विस से 700 मरीज करा चुके हैं घर बैठे इलाज....

सहारनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के समय नगर निगम की टेली मेडिसिन सर्विस पर वरिष्ठ चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श लेने के लिए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 16 दिनों में टेली मेडिसिन सर्विस का लाभ उठाने वाले मरीजों की संख्या 700 से ऊपर पहुंच गई है। रविवार को 59 मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया। आपको बता दें कि आईएमए के सहयोग से नगर निगम द्वारा नगर निगम परिसर में ही एक टेली मेडिसिन सेंटर की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से सहारनपुर के आईएमए से जुड़े विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ मरीजों को नि:शुल्क परामर्श की सेवा दे रहे हैं। रविवार को डा. अंकुर उपाध्याय, डा. प्रशांत खन्ना, डा. मोहित सिंघल, डा. आर के मल्होत्रा, डा. इंद्रा भार्गव, डा. तुलिका, डा. विकास तोमर, डा. के के मक्कड, डा. रविंद्र राणा, डा. अजय सहगल, डा. गौरव छाबड़ा, डा. हिमांशु मेहता, डा. राजीव तिवारी, डा. अमरजीत पोपली, डा. शरद अग्रवाल, डा. पुनीस सडाना, डा. साकेत कुमार आदि ने टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से मरीजें को नि:शुल्क परामर्श दिया। इस सेवा पर निशुल्क परामर्श के लिए हर रोज सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक मो. नंबर 8477008058 ...

सादगी से मनाया जायेगा भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव...

सहारनपुर। अक्षया तृतीया पर भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में सादगी के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिग के साथ हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण किया जायेगा। मंदिर अधिष्ठता अशोंक कुमार शांडिल्य ने उक्त आवश्य की जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी नगर पंत विहार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव सादगी के साथ मनाया जायेगा। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर पं.रामेश्वर दत्त शर्मा, ब्राहमण समाज सेवा समिति के संयोजक सुरेन्द्र कपिल, डॉ.पन्ना लाल शर्मा, पं.विनोद शर्मा, पं.मुकेश कपिल, नरेन्द्र, अनिल शर्मा, पं.रामेश्वर दत्त शर्मा, पं.विजेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम सादगी से किया जा रहा है। 

डीएम व एसएसपी ने अप्रवासी श्रमिकों से ली जानकारी

सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण चल रहे लॉक डाउन में अप्रवासी मजदूरों को गन्तव्य तक पहुंचाये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ द्वारा दिये गये आदेशानुसार राधा स्वामी सत्संग भवन के शोल्टर होम का जिलाधिकारी, एसएसपी ने निरीक्षण कर वहां रह रहे श्रमिकों के बारे में जानकारी ली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य करने वाले लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाये जाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए शोल्टर होम पहुंचे और वहां रह रहे श्रमिकों की जानकारी ली। जिलाधिकारी व एसएसपी ने वहां संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिससे कि श्रमिक अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें, लेकिन वाहन चालकों का कहना है कि उनकी कोई थर्मल स्क्रीनिंग की गयी है और न ही मेडिकल किट दी गयी है, ऐसे में उन पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है और वह संक्रमित होने से भयभीत है, ऐसे में सरकार उनका कोरोना टेस्ट करायें और फिर उन्हें बसे चलाने...

लॉक डाउन के दौरान वाहनों को सीज कर किया जुर्माना वसूल...

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी. व एस.पी देहात विघासगर मिश्र के निर्देशों पर लॉक डाउन के मध्यनजर सभी थाना अध्यक्षों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व बना अनुुमति पास के घूमने वाले वहान चालकों के खिलफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उन्हीं आदेशों का पालने करते हुए सभी थानाध्यक्षों ने अपने—अपने क्षेत्रों में वाहन चैकिंग अभियान चलाकर 31520 वाहनों की जांच कर 12076 वाहनों का चालान किया गया और 1357 वाहनों को सीज कर उनसे 10879900 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विगत 23 मार्च से चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत जिलेभर मे पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से डयूटी पर तैनात है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो का धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में 3384 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए धारा 188 के अंतर्गत 430 अभियोग पंजीकृत कर 2216 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त...

बाल विवाह एक दण्डनीय अपराध है: पुष्पेंद्र सिंह

सहारनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल विवाह प्रतिषेद्य अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है जिसके शारीरिक व मानसिक रूप से दुष्प्रभाव होते हैं। पुष्पेंद्र सिंह ने यहां जारी एक बयान में बताया कि बाल विवाह प्रतिषेद्य अधिनियम 2006 के अंतर्गत विवाह हेतु लड़के के आयु 21 वर्ष व लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यदि लड़के-लड़की की आयु इससे कम है। तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आएगा। उन्होंने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेद्य अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है।  रिपोर्ट: आरिफ अंसारी  

छात्र-छात्राओं के मोबाईल में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कराएं: डी.एम

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालय में व्हाट्सएप गु्रप या अन्य माध्यम से ऑन लाईन शिक्षण कार्य कराने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से सम्बंधित प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, महाविद्यालय तकनीकी, उच्च शिक्षण संस्थान, मेडिकल कालेज व विश्वविद्यालयों के प्राचार्य व रजिस्ट्रार को जारी आदेश में कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण घोषित आपदा अवधि में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को व्हाट्सगु्रप या किसी अन्य माध्यम से ऑन लाईन शिक्षण कार्य कराए जाने तथा विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उनके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउन लोड कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा निर्धारित प्रारूप पर सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध न कराए जाने के कारण शासन द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने विद्यालय...

​कोरोना को मात देने के लिए छात्र—छात्राएं अपने घरोें में रहें: डा. सुशील पुंडीर

सहारनपुर। जैन इंटर कालेज देवबंद के प्रधानाचार्य डा. सुशील पुंडीर व शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कैलाश ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जनहित की लड़ाई में सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने का आह्वान किया है। श्री जैन इंटर कालेज देवबंद के प्रधानाचार्य डा. सुशील पुंडीर व शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कैलाश ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सम्पूर्ण विश्व के लिए यह समय बहुत कठिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूरदर्शिता व सही समय लिए गए निर्णयों से स्थिति काफी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ना है। हम सभी के सहयोग, विश्वास, एकजुटता, संयम, धैर्य, नियमितता और अनुशासन से हम इस संकट से अवश्य बाहर निकल जाएंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने घरों में सुरक्षित  व स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें तथा अपनी पढ़ाई के लिए डिजिटल वर्ल्ड का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथों को बार-बार अपने हाथों को धोने के साथ ही सो...

एस एस पी ने किया मंडी स्थल का निरिक्षण

सहारनपुर। किया मंडी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पीने अंबाला रोड स्थित फल व सब्जी मंडी का निरीक्षण किया मंडी से संबंधित अधिकारियों व वह व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए कि किसी भी हालत में लॉक डॉन के नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए फल मंडी प्रभारी राकेश पवार ने बताया कि फल मंडी का समय सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक है । उसके बाद एक घंटा अनलोडिंग के लिए दिया जाता है इस समय अवधि में व्यापारियों को सामान खरीदने के लिए रोस्टर सिस्टम से भेजा जाता है पहले व्यापारी वाहनों को मंडी स्थल के बाहर खड़ा करके समन खरीदता है उसके बाद वाहन से अपना सामान लेकर जाता है उन्होंने बताया कि मंडी स्थल में मास्क का प्रयोग, सामाजिक दुरी आदि लोकडाउन के नयमों का पूरा पालन कराया जा रहा है ।  रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक खुलेंगे कैश काउंटर...

सहारनपुर। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशानुसार लोक डाउन के चलते उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए  हॉटस्पॉट सेंटरों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के विद्युत विभाग के कैश काउंटर सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुलेंगें सभी उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर विद्युत बिल जमा करा सकते हैं । हकीकत नगर विद्युत विभाग के एस.डी.ओ आदित्य कुमार ने कहा कि सभी उपभोक्ता शासन द्वारा लगाए गए लॉक डॉन का पालन करते हुए मास्क लगाकर रखें, सामाजिक दूरी बनाएं, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।   रिपोर्ट- आरिफ अंसारी पत्रकार

नवादा गौशाला में गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण करते मेयर व नगरायुक्त

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर नवादा रोड स्थित नगर निगम की मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला परिसर में स्थित गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण कर उसके संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही सभी गायों को दिए जा रहे चारे और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछताछ की। कान्हा उपवन गौशाल में नगर निगम द्वारा गौशाला परिसर एक गोबर गैस प्लांट लगाया गया है ताकि गौशाला की गायों के गोबर का उचित उपयोग कर उससे गैस और खाद प्राप्त की जा सके। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद उपेंद्र व रामशरण से उसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उक्त गैस प्लांट से गौशाला को इतनी गैस प्राप्त हो रही है। कि उससे जैनरेटर और उसके माध्यम से सारे उपवन की बिजली जलाने के साथ ही घास काटने की मशीन आदि भी चलाई जा सकती है। नगरायुक्त ने सुझाव दिया कि जो गोबर खाद के रुप में प्राप्त हो रहा है। उसकी गुणवत्ता बढ़ाते हुए उसे 2—5 किलों के थैलों में पैक कर बाजार में भी बेचा जा सकता है। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ...

निगम ने मुकद्दस रमजान के मद्देनजर युद्ध स्तर पर शुरू किया सैनेटाईजेशन

सहारनपुर। मुकद्दस रमजान महीना शुरू होने के साथ ही नगर निगम ने सहारनपुर महानगर में सैनेटाईजेशन, सफाई और चूना व ब्लीचिंग छिड़काव आदि का काम एक बार फिर युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है। महानगर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों और क्वारंटीन सेंटरों को विशेष रुप से सैनेटाईज किया जा रहा है। निगम ने सैनेटाईजेशन करने वाले सभी 12 बड़े वाहनों के साथ घंटाघर से आज इस अभियान की शुरुआत की। मुकद्दस रमजान माह को देखते हुए नगर निगम ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों, क्वारंटीन सेंटरों और महानगर की अन्य घनी बस्तियों की साफ सफाई, कूडा उठान, चूना व ब्लीचिंग छिड़काव तथा सैनेटाईजेशन के लिए नए सिरे से कर्मचारियों की टीमों का गठन कर अभियान की शुरुआत की है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों को सैनेटाईज करने के लिए एक दर्जन बड़े वाहनों तथा एक सौ से अधिक हैंड स्प्रे मशीनो के साथ पीपीई ( पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट से लैस सफाई कर्मचारियों को मैदान में उतारा गया है। जबकि करीब ढाई हजार सफाई कर्मी महानगर के सभी वार्डों में सफाई, चूना व ब्लीचिंग आदि के छिड़काव कार्य में लगे हैं। उन्होंने बताया कि नगर स्वास्थ...

नगरायुक्त ने किया निरीक्षण... नगर निगम के पार्षद व कर्मचारियों ने बॉंटे 16075 भोजन के पैकेट

सहारनपुर। नगर निगम को गरीबों एवं असहायों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी, प्रभु जी की रसोई व राधा स्वामी सत्संग भवन के साथ ही शिवधाम, बाजोरिया कालेज प्रबंध समिति और हेल्पिंग हैंड्स यूनिट पंत विहार भी बढ़ चढ़कर अपनी भागेदारी कर रहा है। निगम द्वारा पार्षदों, स्वयं सेवी संस्थाओं व कर्मचारियों के सहयोग से करीब पौने सत्रह हजार भोजन के पैकेट वितरित कराए गए हैं। उधर, अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर वहां संचालित सामुदायिक रसोई में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने न केवल भोजन की गुणवत्ता व शुद्धता की जांचा की। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। सरकार के प्रयासों के साथ साथ समाज के लोगों की सहायता से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करें।   भोजन में आज इनका रहा सहयोग-   आईटीसी द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई हकीकत नगर 2200, राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से 3950, प्रभु जी की रसोई 2500, आईटीसी 2200, सावन कृपाल आश्रम 200, सिनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी 200, राजकुमार राजू शिवधाम 850, अग्रवाल ध...

पंजाबी बाग में सफाई कर्मियों का स्वागत करते क्षेत्रवासी...

सहारनपुर। नीलम शर्मा कि अगुवाई में सफाई कर्मियों स्वागत सहारनपुर कोरोना  आपदा को लेकर नगर की सफाई व्यवस्था चूने का छिड़काव, नालियों, सड़को कि सफाई  व सैनिटाइजेशन के कार्यों में जुटे सफाई कर्मचारियों सफाई नायक का सभी क्षेत्रों में क्षेत्रवासी सफाई कर्मचारियों का सम्मान व पुष्प वर्षा से स्वागत कर रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड 34 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी श्रीमति नीलम शर्मा कि अगुवाई में पंजाबी बैग व  इलाहीपुरा के क्षेत्रवासियों द्वारा सफाई कर्मचारियों का पुष्प वर्षा करके  सम्मान एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजय शर्मा ,अभिषेक शर्मा, मुकेश शर्मा,ब्रजेश शर्मा ने भी सफ़ाई कर्मचारियों का स्वागत किया गया।  रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित समुदायिक रसोई का नि​रीक्षण करते: ज्ञानेन्द्र सिंह

सहारनपुर। कोरोना आपदा के समय गरीबों को राहत सामग्री से खाने का सामान के सहारनपुर विकास प्राधिकरण चलाई जा रही सामुदायिक रसोई व आर के टेक्ट एसोसिएशन द्वारा चंदननगर नगर व विकास प्राधिकरण कार्यालय ने चलाई जा रही सामुदायिक रसोइयों का विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने अवलोकन कर देखरेख के लिए लगाए गए अधिकारियों व रसोइयों को दिशा निर्देश दिए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रसोइयों में अच्छा खाना बनाकर गरीब लोगों को पैकेट वितरित किए जाएं। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दोनों सामुदायिक कैंटीन से लगभग 499 पैकेट रोज गरीबों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक कैंटीन पर काम करने वाले हलवाई व कर्मचारियों को लॉक डॉन का पालन करने, मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर जे.ई पवन शर्मा, जे.ई शील जैन, जे.ई हरिओम गुप्ता, जे.ई सु​धीर कुमार गुप्ता, जे.ई समीम अख्तर, धर्मेंद्र कुमार, जीवन बाबू, सतबीर बाबू, श्रीपाल ...

आइशौलेशन वार्ड में भेजा एक ड्राईवर व मंदबुद्धि सिंख

सहारनपुर। गुरुद्वारा रोड घ्रामी मंडी में ऐक ट्रक ड्राइवर जो पिछले कई दिनो से अलग अलग प्रदेशो से होता हुआ रात्रि के समय घर पहुंचा उसकी सूचना मिलने पर कोरोना सर्विलांस टीम ने  डा संजय यादव एवं शिबांका गौड के निर्देश पर मुख्य  चिकित्सालय के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में चेकअप व अग्रिम कार्यवाही हेतू भेजा टीम में एम पी सिंघ चावला, तरुण आनंद, सुभाष कुमार कमाल अनवर ग़ज़ाली रहे। वहीं विक्षिप्त बुद्धि के 55 वर्षीय सिख बलविंदर सिंघ s/o चरण निवासी चननपुर जिला कुरुक्षेत्र का बता रहा था दिखने में मार खाया लग रहा था वो डी एम आवास के सामने पी डब्ल्यू डी आवासीय कालोनी में अकेला लेटा हुआ पाया गया जिसे वहाँ के निवासियों की सूचना पर कोरोना सर्विलांस के विक्रांत यादव, नितिन यादव, एम पी सिंघ चावला, अशोक यादव, तरुण आनंद, सुभाष कुमार, हेमकान्त आदि टीम ने 108 बुला कर जिला चिकित्सालय स्थित  कोरोना आइशौलेशन वार्ड में भिजवा दिया।  रिपोर्ट: आरिफ अंसारी

सामाजिक दूरी बनाकर ही संभव है कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव...

सहारनपुर। राजकीय हाईस्कूल चाऊपुरा गंगोह की प्रधानाध्यापक डा. नीता देवी व एलएमडीसी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कर देश सेवा में योगदान देने की अपील की। राजकीय हाईस्कूल चाऊपुरा गंगोह की प्रधानाध्यापक डा. अनीता देवी व एलएमडीसी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। हमारा देश भारत भी कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की अभी तक कोई दवाई या वैक्सीन भी दुनिया में नहीं बन सकी है। केवल सावधानी बरतकर ही हम स्वयं अपने परिवार व अपने आसपड़ोस व देश को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि सब लोग घरों में रहकर सुरक्षित रहें तथा एक-दूसरे से आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते रहें। साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा मुंह पर मॉस्क या कोई कपड़ा कम से कम तीन परत लगाकर बांधकर ही जाएं। उन्होंने कोरोना वायरस के ...

चिंता: सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 160 हुई

सहारनपुर। 25 अप्रैल 2020, सहारनपुर में  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। सहारनपुर के सीएमओ डॉ बीएस सोढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लखनऊ से जो सूची प्राप्त हुई है। उसमे 9 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब सहारनपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 160 हो गई है। ​ बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या ने स्थानीय प्रशासन स्वास्थय विभाग के साथ—साथ नगर वासियों की चिंता को बढ़ा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. सोढ़ी ने नगर की जनता से अपील की है कि वह लॉक डाउन का पूरा पालन करें। मास्क लगाये, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अपने हाथ को बार—बार साबुन से धोएं। भीड लगाकर न रहे, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। हॉट स्पॉट सैंटरों की ओर जाने का रूख न करें। बेवजह सडकों पर न घूमें। अपने घरों में रहें। सुरक्षा ही बचाव हैं।  रि पोर्ट: आरिफ अंसारी 

लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर पेनी नजर...

देहरादून। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जारी लॉक डाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ाने तथा उक्त अवधि में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।   लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है,  इसी क्रम में आज दिनांक 25/04/20 को जनपद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 05 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिसमें 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 151 सीआरपीसी में 02 गिरफ्तार,  पुलिस एक्ट के तहत 12  व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने ...

सामुदायिक रसोई में भोजन पैकिंग का अवलोकन करते मेयर व नगरायुक्त...

सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी और सावन कृपाल आश्रम ने एक बार फिर नए जोश के साथ गरीबों एवं असहायों के लिए नगर निगम को भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आईटीसी की दोनों रसोईयों से प्राप्त 4400 पैकेट, प्रभु जी की रसोई से प्राप्त 2600 और राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से प्राप्त 4050 भोजन पैकेट सहित नगर निगम द्वारा 17 हजार से अधिक भोजन पैकेट महानगर में गरीबों एवं असहायों को पार्षदों, व स्वयं सेवी संस्थाओं व निगम कर्मचारियों के माध्यम से वितरित कराए गए। उधर, मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा महानगर की सामुदायिक रसोईयों का दौरा कर जायजा लेने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही गरीबों, असहायों तक भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन, नगर निगम एवं समाजसेवी संस्थाओं की और अधिक बढ़ गई है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से पुन: आह्वान किया है। कि वे गरीबों की मदद के लिए आगे आए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सो सके। उनके इस आह्वान पर कुछ संस्थाएं और अनेक दानदाता आगे आए हैं। सावन कृपाल रुहानी मिशन कृपाल आश्रम...