सहारनपुर। कोरोना आपदा के समय गरीबों को राहत सामग्री से खाने का सामान के सहारनपुर विकास प्राधिकरण चलाई जा रही सामुदायिक रसोई व आर के टेक्ट एसोसिएशन द्वारा चंदननगर नगर व विकास प्राधिकरण कार्यालय ने चलाई जा रही सामुदायिक रसोइयों का विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने अवलोकन कर देखरेख के लिए लगाए गए अधिकारियों व रसोइयों को दिशा निर्देश दिए।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रसोइयों में अच्छा खाना बनाकर गरीब लोगों को पैकेट वितरित किए जाएं। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
दोनों सामुदायिक कैंटीन से लगभग 499 पैकेट रोज गरीबों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक कैंटीन पर काम करने वाले हलवाई व कर्मचारियों को लॉक डॉन का पालन करने, मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर जे.ई पवन शर्मा, जे.ई शील जैन, जे.ई हरिओम गुप्ता, जे.ई सुधीर कुमार गुप्ता, जे.ई समीम अख्तर, धर्मेंद्र कुमार, जीवन बाबू, सतबीर बाबू, श्रीपाल बाबू, प्रदीप कुमार,
रिजवान अहमद, सारनाथ, पुष्पेंद्र कुमार, बृजपाल, वैभव, अमन कुमार, हर्ष, बरजपाल आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे चंदन नगर में स्थित आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही सामूहिक कैंटीन के निरीक्षण के दौरान मनमीत बजाज, संदीप कुमार, डीसी शर्मा, भारद्वाज, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी पत्रकार