सहारनपुर। गुरुद्वारा रोड घ्रामी मंडी में ऐक ट्रक ड्राइवर जो पिछले कई दिनो से अलग अलग प्रदेशो से होता हुआ रात्रि के समय घर पहुंचा उसकी सूचना मिलने पर कोरोना सर्विलांस टीम ने डा संजय यादव एवं शिबांका गौड के निर्देश पर मुख्य चिकित्सालय के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में चेकअप व अग्रिम कार्यवाही हेतू भेजा टीम में एम पी सिंघ चावला, तरुण आनंद, सुभाष कुमार कमाल अनवर ग़ज़ाली रहे।
वहीं विक्षिप्त बुद्धि के 55 वर्षीय सिख बलविंदर सिंघ s/o चरण निवासी चननपुर जिला कुरुक्षेत्र का बता रहा था दिखने में मार खाया लग रहा था वो डी एम आवास के सामने पी डब्ल्यू डी आवासीय कालोनी में अकेला लेटा हुआ पाया गया जिसे वहाँ के निवासियों की सूचना पर कोरोना सर्विलांस के विक्रांत यादव, नितिन यादव, एम पी सिंघ चावला, अशोक यादव, तरुण आनंद, सुभाष कुमार, हेमकान्त आदि टीम ने 108 बुला कर जिला चिकित्सालय स्थित कोरोना आइशौलेशन वार्ड में भिजवा दिया। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी