सहारनपुर। कोरोना आपदा के चलते लोकडाउन में अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिये सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कारोबार को जड से ख़तम करने व अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को दिए है।
देहात क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार अवैध षराब माफियाओ के खिलाफ कार्येवही अमल में लाई जारही है इसी क्रम में थानाध्यक्ष बड़गांव के थाना अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा गठित टीम में उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक पवन कुमार, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार,
कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार द्वारा देर रात्रि ग्राम सावत खेड़ी के जंगल से ट्यूबेल पर झोपड़ी में चलाते हुए अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री अभियुक्त 1- जय वीर पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम सावत खेड़ी थाना बड़गांव, सहारनपुर तथा 2- किरण पाल पुत्र मेहनती ग्राम सावत खेड़ी थाना बड़गांव,
सहारनपुर को 20 लीटर कच्ची देशी शराब 04 लीटर अपमिश्रित शराब 220 लीटर लहन तथा भट्टी के समस्त उपकरण गैस सिलेंडर चूल्हा ड्रम पतीला कनस्तर पानी का ड्रम लहंगा ड्रम के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त किरणपाल से कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस के बरामद हुआ तथा मौके से दो अभियुक्त मैनपाल पुत्र तीतरों और प्रदीप पुत्र भीमसिंह निवासी गण ग्राम सावत खेड़ी थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर भागने में सफल रहे।
अभियुक्त जय वीर पुत्र ज्ञान सिंह उपरोक्त पूर्व में भी अवैध भट्टी चलाते हुए पकड़ा गया है जिस के संबंध में थाना में मुकदमा अपराध संख्या 156/2020 धारा 60 (२) आबकारी अधिनियम तथा 272/ 273 आईपीसी व अभियुक्त किरणपाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 157/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।