सहारनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं की घोर निंदा की है। इन जघन्य अपराधों के लिए उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को असफल सरकार बताते हुए कहा कि अपराधों को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल है। और भाजपा सरकार का जनसमस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं है। चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि पिछले 15 दिनों में उत्तर प्रदेश में सैकड़ों से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं।
गत सप्ताह एटा में हुई पचौरी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या किए अभी गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि आज ही बुलंदशहर में दो साधुओं की जघन्य हत्या कर दी गई उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में तुरंत सख्त कार्रवाई कर बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की चौ. मुजफ्फर अली ने सभी हत्याओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और उन्होंने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। रिपोटै: आरिफ अंसारी