सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालय में व्हाट्सएप गु्रप या अन्य माध्यम से ऑन लाईन शिक्षण कार्य कराने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से सम्बंधित प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, महाविद्यालय तकनीकी, उच्च शिक्षण संस्थान, मेडिकल कालेज व विश्वविद्यालयों के प्राचार्य व रजिस्ट्रार को जारी आदेश में कहा
कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण घोषित आपदा अवधि में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को व्हाट्सगु्रप या किसी अन्य माध्यम से ऑन लाईन शिक्षण कार्य कराए जाने तथा विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उनके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउन लोड कराने के निर्देश दिए गए हैं तथा निर्धारित प्रारूप पर सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध न कराए जाने के कारण शासन द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने विद्यालय में व्हाट्सऐप गु्रप या किसी अन्य माध्यम से ऑन लाईन शिक्षण कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को उनके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें।