सहारनपुर। कोरोना आपदा के समय सहारनपुर के डाक्टरों ने नई पहल कर पुलिस कर्मीयों को पीपीई किट दे कर उनका हौला बठाया। चिकित्सकों के एक दल ने थाना जनकपुरी पहुंच कर डॉ प्रवीण शर्मा व डॉ कलीम अहमद की अगुवायी में कॅरोना संक्रमण के चलते कॅरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे
पुलिस कर्मियो को थाना जनकपुरी पहुंच कर 40 पीपीई किट सीओ 2 (प्रोन्नत एसपी) मुकेश चंद मिश्रा व थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही को भेंट की ताकि पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण से खुद का बचाव रख सके।चिकित्सको से पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट प्राप्त कर अभिभूत हुए थाना जनक पूरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने चिकित्सकों का आभार जताया।