सहारनपुर। कोरोना आपदा के मद्देनजर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एवं शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी ने मिर्जापुर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल जाना एवं हॉस्पिटल प्रशासन से मरीजों के इलाज से संबंधित जानकारी ली ओर उन्हें रमजान की मुबारकबाद दी।
डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने मरीजों से प्रशासन द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो मरीजों ने बताया की प्रशासन की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएमओ, डॉ बीएस सोढ़ी एसडीएम एवं सीओ बेहट भी ग्लोकल हॉस्पिटल में मौजूद रहे।