सहारनपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण चल रहे लॉक डाउन में अप्रवासी मजदूरों को गन्तव्य तक पहुंचाये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ द्वारा दिये गये आदेशानुसार राधा स्वामी सत्संग भवन के शोल्टर होम का जिलाधिकारी, एसएसपी ने निरीक्षण कर वहां रह रहे श्रमिकों के बारे में जानकारी ली।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य करने वाले लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुंचाये जाने के लिए जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बनाए गए शोल्टर होम पहुंचे और वहां रह रहे श्रमिकों की जानकारी ली। जिलाधिकारी व एसएसपी ने वहां संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिससे कि श्रमिक अपने गन्तव्य तक पहुंच सकें, लेकिन वाहन चालकों का कहना है कि उनकी कोई थर्मल स्क्रीनिंग की गयी है और न ही मेडिकल किट दी गयी है, ऐसे में उन पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है और वह संक्रमित होने से भयभीत है, ऐसे में सरकार उनका कोरोना टेस्ट करायें और फिर उन्हें बसे चलाने के लिए भेजे और बसों को भी सेनेटाइज किया जाये तथा बसों में बैठने वाले व्यक्तियों को भी सेनेटाइज किया जाये।