सहारनपुर। राजकीय हाईस्कूल चांदपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण ने कहा किकोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करें। हमारे सहयोग से ही कोरोना वायरस के संकट से निजात मिल सकती है। राजकीय हाईस्कूल चांदपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण ने यहां जारी एक बयान में कहा कि
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लागू किए गए लॉकडाउन को सभी को सफल बनाना है।कोरोना से बचाव के लिए छोटी-छोटी सावधानियों का विशेषरूप से ध्यान रखना है जिसके लिए सभी अपने घरों में रहकर स्वच्छ रहकर संक्रमण को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा किसाबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोएं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें।
यदि घर से निकलना जरूरी हो तो मॉस्क का प्रयोग जरूर करें। अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि व्हाट्सऐप गुरू बनाकर पढ़ाई शुरू करा दी गई है। इसलिए सभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें तथा प्रतिदिन योग करें। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी