सहारनपुर। एकता जन सेवा समिति ने नगर पंचायत के 45 सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट प्रदान की। किट में तौलिया, सेनीटाईजर, साबुन, दस्तानें, मास्क आदि प्रतिदिन उपयोग में आने वाला सामान है। किट का वितरण करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन अकबर कुरैशी तथा ईओ जितेन्द्र राणा ने कहा कि समिति द्वारा सफाई कर्मचारियों को दी गई किट से कर्मचारी लाभान्वित होेंगे और उनका हौसला बढेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लडाई में सभी को अपनी सामर्थ के अनुसार सहयोग करना चाहिए और इस आपदा के गरीबों कि सेवा करनी चाहिए । नागर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया इस कार्य में बालकृष्ण शर्मा, राकेश शर्मा, श्याम कुमार सैनी, यूसुफ कुरैशी, पवन गुम्बर, डा. दीपक, अमित उपाध्याय, विकास, मनोज सैनी, डा. सुशील मोगा, संजय सैनी, मनोज सैनी, राहुल शर्मा, वीशु सैनी, अब्दुल राजिक आदि का सहयोग रहा।