बडगांव
सहारनपुर थाना बडगांव। जनपद सहारनपुर से मादक पदार्थों पर पुर्ण रोक लगाने के लिये पुलिस अपना कार्य कर रही है। अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जारहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के निर्देशन में थानाध्यक्ष बड़गांव संजीव कुमार द्वारा
गठित टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार कॉन्स्टेबल संजय कुमार, द्वारा ग्राम चंद्रपुर में अवैध रूप से कच्ची शराब की भट्टी चलाते हुए अभियुक्त सचिन पुत्र कर्ण सिंह ग्राम चांदपुर थाना बड़ागांव को 6 लीटर कच्ची शराब 60 लीटर लहन गैस सिलेंडर चोला कनस्तर आदि
समस्त सामान के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इसका दूसरा साथी संजू पुत्र यशपाल ग्राम चंद्रपुर मौका देख कर फरार हो गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना बडगांव पर मुकदमा दर्ज कर धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त को जेल भेजा गया। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी