सहारनपुर। गागलहेड़ी पुलिस ने एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ हर चौराहे पर चेकिंग अभियान चला कर वाहन चालकों को बे वजह न घूमने. व लोक डाउन का पालन करने की चेतावनी दी चैकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, एसआई अनिल कुमार, एसआई सुबोध कुमार, हेड का0 इंद्रजीत सिंह,
का0 राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ चेकिंग की थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग के दौरान सरकार द्वारा लगाए गये लॉक डाउन उलंघन ना करने का पढाया पाठ। थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान दुकानदारो को शोशल डिटेन्स का पालन करने व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा ओर आने वाले ग्राहकों को भी सामाजिक दूरी बनाने, मास्क का प्रयोग करने पर बाल।
दिया दुकानदारों को गल्फस पहन कर मेडिसिन देने की हिदायत की समान मनमानी करने वालों के खिलाफ हो गी कार्येवही। चेकिंग के दौरान बिना मास्क के मिले व्यक्तियों को भी कहा कि घर से मुह ढक कर चले ओर शोसल डिस्टेंस का पालन करे। थाना प्रभारी ने कहा कि खुद भी बचे ओर परिवार को भी सुरक्षित रखे। कोरोना से बचना है तो अपने घर पर रहे होम डिलीवरी के माध्यम से मंगाए जरूरत का सामान किसी को कोई परेशानी होतो गागलहेड़ी थाने से सम्पर्क करें।