सहारनपुर। कोरोना सर्विलांस टीम ने सूचना के आधार पर एक मस्जिद में अन्य जमातियों के साथ रूके जम्मू कश्मीर के एक जमाती को क्वारंटाइन के लिए आईआईटी रूडकी कैम्पस में भिजवाया। थाना मण्डी पुलिस द्वारा कोरोना सर्विलांस टीम को सूचना दी गयी कि कुछ जमाती कलसिया रोड स्थित जहूरिया मस्जिद में रूके है।
सूचना मिलने पर नगरीय कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.संजय यादव के निर्देशानुसार कोरोना सर्विलांस टीम, थाना मण्डी के चैकी प्रभारी इन्द्रजीत सिंह फोर्स के साथ कलसिया रोड स्थित जहूरिया मस्जिद पहुंचे, जहां 14 जमातिये रूके हुए है, जिनमें 13 जम्मू कश्मीर एवं एक बिहार का रहने वाला है।
कोरोना सर्विलांस टीम ने 7 अप्रैल को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी को मस्जिद में ही क्वारंटाइन करने के लिए कहा था। सर्विलांस टीम मे शामिल एमपी सिंह चावला ने बताया कि रात खाताखेड़ी चैकी पुलिस से सूचना मिलने के बाद नगरीय कोरोना कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ.संजय यादव के निर्देश पर टीम खाताखेड़ी पहुंची।
और जम्मू—कश्मीर के एक जमाती को एतिहातन अन्य जमातियों से अलग क्वारंटाइन करने के लिए एम्बुलेंस से पेपर मिल रोड स्थित आईआईटी रूडकी कैम्प में बने क्वारंटाइन सैंटर पहुंचाया। इस दौरान टीम केशोक पंवार, तरूण यादव समेत पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।