सहारनपुर। नोडल अधिकारी पी0 गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त व उपेन्द्र अग्रवाल उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज नगर निगम, प्रभु जी की रसोई व अस्थाई जेल का भ्रमण किया गया। कोविड -19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी पी0 गुरूप्रसाद, आबकारी आयुक्त व उपेन्द्र अग्रवाल उप पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज, नगर निगम, प्रभु जी की रसोई व अस्थाई जेल का भ्रमण किया गया।
इस मौके पर आबकारी आयुक्त द्वारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया। मेडिकल कालेज में आर्डर की जा चुके दो वेंन्टिलेटर को शीघ्रतिशीघ्र मंगवाने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कालेज में एडमिट कोरोना मरीजों के ठीक हो जाने के कारण तत्काल उनके डिस्चार्ज की कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। आबकारी आयुक्त द्वारा नगर निगम का निरीक्षण किया गया। सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम परिसर में संचालित टेली मेडिसिन सेंटर में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकाधिक डाक्टरों को इससे जोडने व होम्योपैथिक/आयुर्वेदिक डाक्टर को भी सेंटर पर बैठाने के निर्देश दिए गए। गुरू प्रसाद ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लोक कल्याण समिति, जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रभु जी की रसोई का निरीक्षण किया।
प्रभु जी की रसोई में प्रतिदिन लगभग 3500-4000 लोगों के खाने की व्यवस्था की जाती है। आबकारी आयुक्त ने ऐसी संस्थाओं के संचालन में सभी सम्भ्रान्त व गणमान्य नागरिकों को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिये गये। ताकि कोरोना वायरस से प्रभावित गरीब तबकों के लोगों को अधिक से अधिक खाद्यान्न की व्यवस्था की जा सके इसके उपरान्त उन्होंने अस्थाई जेल का निरीक्षण किया।
स्थायी कारागार के अन्दर ही दो अलग-अलग बैरकों में संचालित अस्थाई कारागार का निरीक्षण किया गया। आबकारी आयुक्त ने अस्थायी कारागार में सफाई की निरंतर पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने, कैदियों के स्वास्थ्य की देखरेख व सैनिटाइजेशन के साथ-साथ फागिग कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, शीतल टण्डन आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट - आरिफ अंसारी पत्रकार