सहारनपुर। जैन इंटर कालेज देवबंद के प्रधानाचार्य डा. सुशील पुंडीर व शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कैलाश ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जनहित की लड़ाई में सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने का आह्वान किया है।
श्री जैन इंटर कालेज देवबंद के प्रधानाचार्य डा. सुशील पुंडीर व शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कैलाश ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सम्पूर्ण विश्व के लिए यह समय बहुत कठिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूरदर्शिता व सही समय लिए गए निर्णयों से स्थिति काफी नियंत्रण में है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ना है। हम सभी के सहयोग, विश्वास, एकजुटता, संयम, धैर्य, नियमितता और अनुशासन से हम इस संकट से अवश्य बाहर निकल जाएंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने घरों में सुरक्षित व स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें तथा अपनी पढ़ाई के लिए डिजिटल वर्ल्ड का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथों को बार-बार अपने हाथों को धोने के साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी प्रयोग करें। रिपोट: आरिफ अंसारी