सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं। कि वे सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सफाई, कूडा उठान, चूना व ब्लीचिंग छिड़काव और सैनेटाईजेशन पर विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में यदि कहीं किसी अत्यंत गरीब व्यक्ति को दवाई व भोजन आदि की कोई कठिनाई है तो उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दें।
, ताकि समस्या का निदान कराया जा सके। निगम कार्यालय में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सफाई निरीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आला अधिकारी 18 — 18 घंटे कार्य कर रहे हैं, इसलिए सभी कर्मचारी लग्न से अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना या अन्य किसी भी आपदा से हम तभी लड़ सकते हैं जब प्रत्येक कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति को विकसित करे।
नगरायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री भी सहारनपुर नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा रहे है। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को महानगर के समस्त वार्डों में सड़कों की सफाई के साथ—साथ नाले, नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए के त्रिपाठी, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, मनोज कुमार, अमरीश, सुधाकर, नत्थी लाल, चंद्रपाल, महेश, आशीष, राजबीर व प्रकाश आदि शामिल रहे। रिपोर्ट:अरिफ अंसारी