सहारनपुर। थाना मंडी क्षेत्र के स्थित मैसूर पैलेस मैं क्षेत्रीय पार्षदों एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को बुलाकर थाना मंडी इंचार्ज आदेश त्यागी वह निर्यात निगम चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने एक मीटिंग ली जिसमें सभी पार्षदों को हिदायत दी गई। कि आप अपने अपने क्षेत्र में कंट्रोल करें किसी भी व्यक्ति को बेवजह घर से बाहर ना निकलने दे पुलिस के साथ साथ आपकी भी जिम्मेदारी बनती है।
आप भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं वही हर पार्षद वह क्षेत्र वासियों की समस्या भी सुनी गई जिसमें क्षेत्रवासियों ने इंचार्ज के सामने अपनी कुछ समस्याएं भी रखी जिसके लिए इंचार्ज साहब ने समस्या का जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया थाना इंचार्ज त्यागी जी ने बोलते हुए कहा कि मैं कड़वा जरूर बोलता हूं।
लेकिन मैं आप लोगों की भलाई के लिए ही कड़वा बोलता हूं अगर मेरे द्वारा क्षेत्रों में इतनी ज्यादा सखती ना की जाति तो ना जाने कितनी लाशों के ढेर मेरे क्षेत्र में नजर आते जो सही व्यक्ति है। मैं उसकी हर बात मानने के लिए तैयार हूं। इसीलिए मैं अपनी ईमानदारी के बल पर हर जगह डट कर काम करता हूं।
आपके क्षेत्रों में मेरा मीटिंग करने का तात्पर्य है आपको इस बीमारी से बचाना है। मैं आपका दुश्मन नहीं हूं। कि आप अपने घर के अंदर ही रहे घर के बाहर ना निकले यदि राशन की आवश्यकता है तो 112 पर सूचना दें या मेरे थाने के सीओ जी नंबर पर मुझे फोन करें मैं आपके घर खुद राशन पहुंचाने की व्यवस्था करा दूंगा। इस मीटिंग में क्षेत्र के जिम्मेदार व्यक्ति भी शामिल रहे।