Skip to main content

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही: सिरोही


सहारनपुर। थाना जनकपुरी प्रभारी है अभिषेक सिरोही ने क्षेत्रवासियों से  सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है। लोग डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा बिना मास के बाजारों में आने पर बेवजह सड़कों पर घूमने पर दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस पालन न करने पर सख्त  कारवाई की जाएगी


सुबह से ही लाँक डाउन का पालन कराने के लिए टी पी नगर चौकी वीनू सिंह क्षेत्र में निकले बेवजह घूम रहे लोगों की क्लास लगाई और दुकान दारो को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने के लिए कहा और क्षेत्र में कुछ  दुकानदार दुकान खोल रहे थे। चौकी इंचार्ज ने कहां लाँक डाउन में अभी कोई छूट नहीं दी गई है।


जरूरी सामान का दुकान सुबह 6:00 से 9:00 खुलेगी अगर कोई दुकानदार लाँक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माहीपुरा हाँट स्पाँट एरिया को पूरी तरह सोक किया गया है। सील में किसी को भी आने-जाने की नहीं अनुमति नहीं सहारनपुर में कोरोना वायरस की बढ़ती जनसंख्या को लेकर थाना जनकपुरी पुलिस हॉटस्पॉट एरिया में पूरी तरह से मुस्तैद है।


राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज अनीस अहमद वेटीपी नगर चौकी इंचार्ज वीनू सिंह पुलिस टीम के साथ  ड्यूटी पर मुस्तैद है और किसी को भी आने जाने की परमिशन नहीं है। अगर कोई लोग डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी


Popular posts from this blog

पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोमबत्ती जलाकर आवाज़ उठाएंगे कर्मचारी

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर   पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।  और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं  प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...

भाकियू (तोमर) ने एक पंचायत कर लगाया पुलिस व बिजली विभाग पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप

जनपद मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के हजारों की संख्या में किसान छपार टोल फ्री करते हुए पंचायत की ओर कूच किया वहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर के सामने घंटों रोड जाम किया वही भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कृषि काले कानून वापस हो ओर  जनपद में पुलिस विभाग की कार्यशैली बहुत खराब हो चुकी है जिसके चलते किसानो में भारी रोष है और बढ़ती महंगाई जैसे बिजली की बढ़ी दरे ओर डीजल पेट्रोल की बढ़े दरे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है इन्हें कम की जाए।  व भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा गन्ने का भाव 450 प्रति कुंटल हो और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए वह किसानों के गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित जल्द से जल्द कराया जाए उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की जनसंख्या बढ़ती जा रही है वह किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं इसका समाधान कराया जाए और कस्बा पुरकाजी में नशा और सट्टेबाजी का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर रोक लगाई जाए जनपदों के थाने में किसान और आम जनता का प्रति व्यवहार ठीक नहीं है इसमें सुधार कराया जाए चौधरी संजीव तोमर ने कहा अ...

आंखों की रोशनी तेज करने के लिये करें ये खास व्यायाम

आंखें हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। इसलिए यह जिम्मेदारी बनती है कि हम इनका बखूबी ख्याल रखें। आंखों का स्वास्थ्य असंयमित और अनियमित जीवनशौली के कारण बिगड़ता है। अक्सर यह देखा गया है कि उम्र के साथ ही हमारी आंखों के आस-पास की मांसपेशियां अपना लचीलापन खोने लगती हैं और कठोर हो जाती है। आंखें तभी तक ठीक काम करती हैं जब तक उनकी कनीनिका, जलीय द्रव, ताल और ताल के पीछे रहने वाले द्रव्य स्वच्छ रहते हैं। इनमें से किसी के भी स्वच्छ न होने पर दृष्टि से संबंधित रोग हो जाते हैं। आंखों को किसी भी प्रकार के रोगों से दूर रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप आंखों से संबंधित योगा करें। जी हां, योगा एक ऐसी दवा है जिससे आंखों को स्वस्थ रखा जा सकता है। इस व्यस्त जीवन में अक्सर लोग आपनी आंखों का खयाल नहीं रख पाते। नींद कम लेना, लगातार नजला-जुखाम रहना, धुआं और धूल वाले स्थान पर रहना, आंखों की अच्छी तरह सफाई न करना आदि कई कारण हैं जिनसे आंखों की दृष्टि पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आंखों को स्वस्थ्य रखने के लिए कुछ ऐसे व्यायाम हैं जिनका प्रयोग कर आप अपने नेत्रों को स्वस्थ बना सकते हैं। पल्मिंग-  घंटो...