सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी. व एस.पी देहात विघासगर मिश्र के निर्देशों पर लॉक डाउन के मध्यनजर सभी थाना अध्यक्षों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व बना अनुुमति पास के घूमने वाले वहान चालकों के खिलफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
उन्हीं आदेशों का पालने करते हुए सभी थानाध्यक्षों ने अपने—अपने क्षेत्रों में वाहन चैकिंग अभियान चलाकर 31520 वाहनों की जांच कर 12076 वाहनों का चालान किया गया और 1357 वाहनों को सीज कर उनसे 10879900 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विगत 23 मार्च से चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत जिलेभर मे पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से डयूटी पर तैनात है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो का धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में 3384 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए धारा 188 के अंतर्गत 430 अभियोग पंजीकृत कर 2216 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती कार्यवाही की जायेगा। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी