सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी ने कहा है कि सरकार को मीडियाकर्मियों के प्रति संवेदशील होकर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार की ओर से मीडियाकर्मियों की मदद की कोई घोषणा की गई है।
उन्होंने हरियाणा सरकार का हवाला देते हुए कहा कि कुछ इसी तरह की मदद की घोषणा की यूपी में भी दरकार है। प्रेस को जारी बयान में साबरी ने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही मीडियाकर्मी जान हथेली पर रखकर कवरेज कर रहे हैं और हर सच्ची खबर को आम-अवाम को वाकिफ करा रहे हैं। लेकिन, सरकार ने अभी तक मीडियाकर्मियों के प्रति कोई मदद की घोषणा नहीं की है। जबकि तमाम मीडियाकर्मी जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि, इनका इलाज चल रहा है। लेकिन, सरकार को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए। यही नहीं फील्ड में काम करने वाले मीडियाकर्मियों को भी किट उपलब्ध कराई जाए। उनका कोरोना टेस्ट भी फ्री में किया जाना चाहिए। साथ ही जरूरतमंदों के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश की है और कहा है कि उम्मीद है कि योगी सरकार इस दिशा में जल्द ही ठोस कदम उठाएगी।