सहारनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के समय नगर निगम की टेली मेडिसिन सर्विस पर वरिष्ठ चिकित्सकों से नि:शुल्क परामर्श लेने के लिए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 16 दिनों में टेली मेडिसिन सर्विस का लाभ उठाने वाले मरीजों की संख्या 700 से ऊपर पहुंच गई है। रविवार को 59 मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया। आपको बता दें कि आईएमए के सहयोग से नगर निगम द्वारा नगर निगम परिसर में ही एक टेली मेडिसिन सेंटर की स्थापना की गई है
जिसके माध्यम से सहारनपुर के आईएमए से जुड़े विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ मरीजों को नि:शुल्क परामर्श की सेवा दे रहे हैं। रविवार को डा. अंकुर उपाध्याय, डा. प्रशांत खन्ना, डा. मोहित सिंघल, डा. आर के मल्होत्रा, डा. इंद्रा भार्गव, डा. तुलिका, डा. विकास तोमर, डा. के के मक्कड, डा. रविंद्र राणा, डा. अजय सहगल, डा. गौरव छाबड़ा, डा. हिमांशु मेहता, डा. राजीव तिवारी,
डा. अमरजीत पोपली, डा. शरद अग्रवाल, डा. पुनीस सडाना, डा. साकेत कुमार आदि ने टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से मरीजें को नि:शुल्क परामर्श दिया। इस सेवा पर निशुल्क परामर्श के लिए हर रोज सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक मो. नंबर 8477008058 व 8477008057 पर कॉल की जा सकती है।
रिपांर्ट:आरिफ अंसारी