सहारनपुर। गरीबों और जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के आह्वान पर कुछ और दानदाता तथा सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। गोपाल मंदिर सेवा समिति तथा मां भगवती वैलफेयर सोसायटी चर्च कंपाउंड ने भी नगर निगम के माध्यम से गरीबों को भोजन वितरण में सहयोग देना शुरु किया है। गोपाल मंदिर सेवा समिति ने 825 और मां भगवती वैलफेयर सोसायटी ने 400 भोजन पैकेट उपलब्ध कराए हैं।
निगम द्वारा पार्षदों, कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से करीब 17 हजार लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए हैं। उधर, जनता रोड स्थित भाजपा नेता कुलबीर राणा की सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने के बाद मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रसोई से सीधे गरीबों में भोजन वितरण के लिए बाइकों पर कार्यकर्ताओं को रवाना कराया।
भोजन में आज इनका रहा सहयोग- आईटीसी द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई हकीकत नगर 2200, राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से 3800, प्रभु जी की रसोई 2390, आईटीसी 1000, सावन कृपाल आश्रम 200, सिनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी 200, राजकुमार राजू शिवधाम 800, अग्रवाल धर्मशाला 350, बीडी बाजोरिया इंटर कालेज प्रबंधन समिति 700, हेल्पिंग हैंडस यूनिट हेमेंत जोशी 500, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा 150,
ईष्ट सिद्धी मंदिर बैंक कालोनी 185, स्टार पेपर मिल 250, मल्हीपुर रोड प्रेम पुरम बैंक कालोनी 100, छोटा चौक हकीकत नगर अंकित जैन 150, उद्यमी मुकुंद मनोहर गोयल 100, क्लैमन टाउन सारिका गुप्ता 67, भगवती कालोनी अन्नपूर्णा 50, मां शाकुंभरी सेवा संस्थान पार्षद अंकुर अग्रवाल 350, सही राम की कोठी वाली गली नवीन नगर 100, सहारनपुर विकास प्राधिकरण 210, आर्किटेक्ट संघ सविप्रा 200, कामधेनु काम्पलेक्स 200,
सहारनपुर हौजरी मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन 240, पैरामाउंट दिल्ली रोड 400, अविलाश तुली बालाजी घाट 100, हनीत सिंह रेलवे रोड 50, शेखर ठकराल ज्वाला नगर 648, आनंद भाटिया एफबीडी 60, गोपाल मंदिर सेवा समिति 825, मां भगवती वैलफेयर सोसायटी चर्च कंपाउंड से 400 भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए।
भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन- नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027, 8477008015 व 8477008057 (इस नंबर पर दोपहर 12 बजे बाद) पर फोन कर सकते हैं, ताकि उन्हें भोजन का पैकेट भेजा जा सके।
भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन- नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जो लोग भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है, वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क कर सकते हैं। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी