सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर नवादा रोड स्थित नगर निगम की मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला परिसर में स्थित गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण कर उसके संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही सभी गायों को दिए जा रहे चारे और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछताछ की।
कान्हा उपवन गौशाल में नगर निगम द्वारा गौशाला परिसर एक गोबर गैस प्लांट लगाया गया है ताकि गौशाला की गायों के गोबर का उचित उपयोग कर उससे गैस और खाद प्राप्त की जा सके। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद उपेंद्र व रामशरण से उसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उक्त गैस प्लांट से गौशाला को इतनी गैस प्राप्त हो रही है।
कि उससे जैनरेटर और उसके माध्यम से सारे उपवन की बिजली जलाने के साथ ही घास काटने की मशीन आदि भी चलाई जा सकती है। नगरायुक्त ने सुझाव दिया कि जो गोबर खाद के रुप में प्राप्त हो रहा है। उसकी गुणवत्ता बढ़ाते हुए उसे 2—5 किलों के थैलों में पैक कर बाजार में भी बेचा जा सकता है। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ए. के त्रिपाठी, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, सुनहरा कल आईटीसी के मयंक आदि मौजूद रहे।