सहारनपुर। नगर निगम ने विभिन्न संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा संचालित सामुदायिक रसोईयों की सहायता से नगर के गरीबों एवं जरुरतमंदों को गत एक माह में 4 लाख 61 हजार भोजन पैकेट वितरित कराए हैं। इस अंतराल में भोजन उपलब्ध कराते हुए लगभग 4400 परिवारों तक अपनी पहुंच बनाई है। आज भी 18500 भोजन के पैकेट निगम द्वारा जरुरतमंदों में वितरित कराए गए।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित गरीबों एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सामुदायिक रसोईयां शुरु कराकर गत 27 मार्च 2020 को भोजन पैकेट लोगों तक पहुंचाने का अभियान शुरु किया गया था। उसी दिन से यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि कम से कम दस हजार भोजन के पैकेट लोगों को हर रोज उपलब्ध कराए जाएंगे।
नगरायुक्त ने बमाया कि सामुदायिक रसोइ मे आईटीसी, प्रभुजी की रसोई, शिवधाम, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा, गुरुद्वारा ज्वाला नगर, राधा स्वामी सत्संग आश्रम पिलखनी, सिनियर सिटीजन एसोसिएशन व सावन कृपाल रुहानी मिशन आश्रम आदि का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि बाद में मेयर संजीव वालिया के साथ उन्होंने महानगर में विभिन्न संस्थाओं और दानदाताओं के बीच जाकर लोगों से सामुदायिक रसोई शुरु करने का आह्वान किया,
जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए।
अनेक संस्थाओं और दानदाताओं ने गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। अब हर रोज 16—18 हजार भोजन के पैकेट इन संस्थाओं और दानदाताओं से प्राप्त हो रहे हैं। जिन्हें पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं और निगम के कर्मचारियों के माध्यम से गरीबों और जरुरतमंदों तक पहुंचाया जा रह है। इस अभियान में अनेक पार्षदों सहित करीब 40 संस्थाओं का सहयोग नगर निगम को मिला रहा है।
भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027, 8477008015 व 8477008057 नंबर पर दोपहर 12 बजे बाद भोजन के लिये फोन कर सकते हैं।
भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जो लोग भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है, वे अधिशासी अभियंता निर्माण के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क करें। रिपोर्ट:अरिफ अंसारी