सहारनपुर। मुकद्दस रमजान महीना शुरू होने के साथ ही नगर निगम ने सहारनपुर महानगर में सैनेटाईजेशन, सफाई और चूना व ब्लीचिंग छिड़काव आदि का काम एक बार फिर युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है। महानगर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों और क्वारंटीन सेंटरों को विशेष रुप से सैनेटाईज किया जा रहा है। निगम ने सैनेटाईजेशन करने वाले सभी 12 बड़े वाहनों के साथ घंटाघर से आज इस अभियान की शुरुआत की।
मुकद्दस रमजान माह को देखते हुए नगर निगम ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों, क्वारंटीन सेंटरों और महानगर की अन्य घनी बस्तियों की साफ सफाई, कूडा उठान, चूना व ब्लीचिंग छिड़काव तथा सैनेटाईजेशन के लिए नए सिरे से कर्मचारियों की टीमों का गठन कर अभियान की शुरुआत की है।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी हॉट स्पॉट क्षेत्रों को सैनेटाईज करने के लिए एक दर्जन बड़े वाहनों तथा एक सौ से अधिक हैंड स्प्रे मशीनो के साथ पीपीई ( पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट से लैस सफाई कर्मचारियों को मैदान में उतारा गया है। जबकि करीब ढाई हजार सफाई कर्मी महानगर के सभी वार्डों में सफाई, चूना व ब्लीचिंग आदि के छिड़काव कार्य में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में सभी सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर हर गली, मोहल्ले को सफाई के साथ साथ सैनेटाईज करने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को हॉट स्पॉट क्षेत्रों के वार्ड 01, 08, 13, 61, 68, 69, 62, 63, 64, 65, 43, 57, 58, 45 और वार्ड 70 में सैनेटाईजेशन कराया गया।
मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि प्रत्येक दिन क्रमानुसार सैनेटाईज कराए जाने वाले वार्डों 33, 68, 48, 61, 25, 54, 64, 67 व वार्ड 57 में शनिवार को भी बड़े वाहनों से सैनेटाईजेशन का काम कराया गया है। गैराज प्रभारी अग्रहरि के मुताबिक रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए निगम ने 400 से अधिक हाथ रेहडे, 4 जेसीबी, 5 लोडर, एक दर्जन से अधिक बड़े वाहन कूडा उठान में लगाए हैं, जबकि छह वाहन कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार में लगे हैं। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी