सहारनपुर। कोरोना संक्रमण नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने मंगलवार को यहां नगर निगम में आईएमए से संबंध वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण तथा टेली मेडिसिन सर्विस पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व सीएमओ डा. बीएस सोढी तथा जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड भी उपस्थित रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से नगर निगम द्वारा चलाई जा रही टेली मेडिसिन सर्विस की नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और आईएमए अध्यक्ष डा. रजनीश दहूजा ने विस्तार से जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी को बताया कि टेली मेडिसिन द्वारा आईएमए के 60 से अधिक वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों को नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं। डीजीआई उपेंद्र अग्रवाल का सुझाव था कि रोगियों का रिकार्ड रखने के साथ साथ उनके डिजिज़ पैटर्न को भी ध्यान में रखा जाए
ताकि भविष्य में सर्विलांस में यह उपयोगी हो सके। नोडल अधिकारी ने निगम परिसर स्थित टेली मेडिसिन सर्विस सेंटर का भी निरीक्षण किया और सर्विस के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हर रोज लगभग 60 मरीज इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने सुझाव दिया कि मेडिकल कॉलेज के डाक्टरोंवआयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी इस सेवा से जोड़ने का सुझाव दिया।
नोडल अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल के चिकित्सकों से निजी अस्पतालों में सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। इस पर चिकित्सकों ने बताया कि सरकारी व डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन का पूर्णतया: अनुपालन किया जा रहा है।संबंधितअस्पतालसुरक्षाप्रोटोकॉल का पालन करें। और अस्पताल के संचालक समय से सीएमओ व कोविड 19 के नोडल अधिकारी को उसके संबंध में जानकारी देें।
प्लाजमा थैरेपी को लेकर भी नोडल अधिकारी ने सुझाव दिया कि जो कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे हैं। उनका पता, मोबाइल नंबर और ब्लड ग्रुप का रिकार्ड रखा जाए, ताकि भविष्य में प्लाजमा थैरेपी में उनका सहयोग लिया जा सके। आईएएम प्रतिनिधि मंडल ने हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए निश्चित एंबुलेंस की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया। अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यदि निजी लैब में कोई जांच कराने में समर्थ न हो तो सीएमओ या कोविड 19 अधिकारी को उससे अगवत कराया जाए।
प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को बताया कि डब्लयूएचओ के नोडल अधिकारी द्वारा सीएमओ के निर्देशन में 25—25 के ग्रुप में सभी डाक्टर्स का प्रशिक्षण हो चुका है। महिलाओं के प्रसव की भी पूर्ण व्यवस्था है। आईएमए के प्रतिनिधि मंडल में आईएएम अध्यक्ष डा. रजनीश दहूजा, सचिव डा. सुभाष सहगल, नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. कलीम अहमद, गायनिक सोसायटी की अध्यक्ष डा. नूतन उपाध्याय, सर्जिकल एसोसिएशन के सचिव डा. अमित पांडेय, डा. अजय सिंह, डा. मोहन पांडेय, डा. पूनम मखीजा, डा. अंकुर उपाध्याय, डा. विवेक बनर्जी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. ए के त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे।रिपोेर्ट: आरिफ अंसारी