सहारनपुर। प्रदेश सरकार जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या और उनके उपचार पर नजर रखे हुए है, वहीं जिले के प्रभारी मंत्रियों और को भी अपने अपने जिले से फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार की शाम सहारनपुर भाजपा के सांसद, मंत्री, मेयर, विधायकों व अन्य पदाधिकारियों से वार्ता की और उनसे सुझाव लिए। लॉकडाउन खोलने, न खोलने को लेकर भी भाजपा नेताओं ने प्रभारी मंत्री को सुझाव दिए।
मेयर संजीव वालिया ने नगर निगम स्थित वीसी रुम में बैठ कर वीडियो कांफ्रेसिंग में हिस्सा लिया तो अन्य भाजपा नेताओं ने अपने अपने घर से ही लैपटॉप के सहारे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संवाद किया। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों की समस्याओं, राशन वितरण लॉकडाउन की स्थिति, कोरोना पीड़ितों के उपचार, स्वास्थ्य सेवाओं के संबंंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिन गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है,
उन्हें भी राशन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराने और प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का उपयोग करे, इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्म सिंह सैनी ने सुझाव दिया कि जब तक किसानों का गन्ना खत्म न हो, तब तक शुगर मिलें चालू रहनी चाहिए। मेयर संजीव वालिया का सुझाव था कि लॉकडाउन में अब धीरे धीरे छूट की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए
, ताकि जिंदगी पटरी पर आ सके। उनका कहना था कि सहारनपुर में जो कोरोना संक्रमित क्षेत्र हैं, वह चिन्हित हो चुके हैं, सहारनपुर के थाना मंडी, कुतुबशेर, जनकपुरी तथा जनपद के देवबंद के अलावा गंगोह, चिलकाना, देहात कोतवाली व रामपुर मनिहारान आदि के जो क्षेत्र चिन्हित हो चुके हैं,
वहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए और जिन क्षेत्रों में ऐसा कोई केस नहीं है, उन क्षेत्रों में धीरे धीरे लॉकडाउन में ढील दी जानी चाहिए। ताकि मजदूर अपने काम पर जाए, उसकी रोजी रोटी की समस्या हल हो और जो आर्थिक व्यवस्था चरमरा रही है वह फिर से पटरी पर आ सके। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी का कहना था कि सहारनपुर में अभी लाकडाउन में कोई छूट देना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कराया जा रहा है। नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा भोजन वितरण की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। और सामाजिक व धार्मिक संस्था तथा व्यक्तिगत रुप से अनेक लोग गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने में आगे आ रहे हैं। सांसद प्रदीप चौधरी गेहूं क्रय केंद्रों की स्थिति के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी मंत्री को बताया कि गेहूं खरीद का कार्य तो ठीक चल रहा है।
महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कोरोना जांच के लिए टेस्टिंग में तेजी लाने और बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में अभी छूट नहीं होनी चाहिए। थाना मंडी और कुतुबशेर थाना क्षेत्रों में तो बिल्कुल भी यह छूट नहीं दी जाए। उन्होंने राशन वितरण के संबंध में प्रभारी मंत्री को बताया कि सहारनपुर शहर और सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्रों के 6 हजार ऐसे लोगों की सूची बनाकर जिला प्रशासन को दे दी गई है, जो राशन पाने के पात्र हैं। और जिन तक अभी तक यह सहायता नहीं पहुंची है।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में उक्त लोगों के अतिरिक्त विधायक देवेंद्र निम, कुंवर ब्रिजेश सिंह, कीरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, सहकारिता बैंक के चैयरमेन चौधरी राजपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, महामंत्री पवन थंवई, विजेंद्र जंधेडी, शीतल बिश्नोई, किशोर शर्मा व विपिन आदि शामिल रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी