सहारनपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को चल रहे लॉक डाउन में लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा व्यापार को प्रोत्साहित किए जाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रूपये की विशेष पैकेज दिये जाने की भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे आर्थिक मंदी में लोगों को राहत मिलेगी।
नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित बेठक में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित अग्रवाल शारदा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा व्यापार को प्रोत्साहित किए जाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रूपये के विशेष पैकेज देने की घोषणा की है, जो ऐतिहासिक निर्णय है। इससे लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापार की स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा।
क्षेत्रीय संयोजक महेन्द्र धनौरिया, सहसंयोजक मोहन तायल, महानगर अध्यक्ष संयोजक चन्द्रशेखर ठकराल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे, मंझौले उद्योग, उद्यमी व व्यापारियों के हित में जो फैसला लिया है, यह विशेष पैकेज छोटे व्यापारियों के लिए राम बाण साबित होगा। इस दौरान बाली जसवाल, राहुल सिडाना, बाल मुकुन्द माहेश्वरी, विपिन वर्मा, पुनित सचदेवा, तरूणेश मकानी आदि मौजूद रहे।