सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महानगर ईकाई की एक विषेश ऑन लाईन बैठक दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा0 साकेत गर्ग आयुर्वेद फिजिषियन, ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण जो परिस्थितियां विपरीत हो गई हैं उनका भविश्य में विकट होने की भी सम्बावना है इसलिए प्रत्येक व्यापारी इस प्रतिकूल वातावरण में भी अनुकूलता के साथ जीयें।
उन्होंने कहा कि इस समय व्यापारी के मानसिक दबाव का मुख्य कारण व्यापार बन्द होना व आर्थिक विपन्नता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने 24 घन्टे के समय को टाईम टेबिल से निर्धारित करे तो वह मानसिक दबाव को कम करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय व्यापारी अपने 24 घंटे के समय को सोशाल, हैल्थ, फिजिकल हैल्थ, मेंटल हैल्थ और स्प्रिचुअल हैल्थ के बारे में ज्यादा विचार करे।
अतः सभी को वर्तमान में जीने का प्रयास करना चाहिए बाकि बचे 12 घंटों में व्यायाम, प्रणायाम, सूर्यनमस्कार, बच्चों के साथ समय बिताना, रस्सी कूदना, घर के कार्यों में समय देना आदि उपायों से ही हम तनाव रहित रह सकते हैं, मानसिक दबाव को कम कर सकते हैं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता अविश्कार की जननी है सभी व्यापारी भाई सकारात्मक माहौल में अपने व्यापार को बढाने के उपाये खोजें, कैसे अपने व्यापार को ओंनलाईन बढाया जा सकता है इन उपायों पर विचार करे। अध्यक्ष विवेक मनोचा ने डा0 साकेत गर्ग का धन्यवाद किया और ऑनलाईन मीटिंग को मनोरंजक बनाने हेतु आज महाभारत से सम्बन्धित प्रश्नकाल का आयोजन किया गया जिसमें जीतने वाले तीन व्यापारियों को चावला इलैकटरो निक्स की ओर से उपाहार देने की घोशणा की गई।
सभा में मुख्य रूप से प्रदेशीय उपाध्यक्ष यषपाल मैनी, चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, कोशाध्यक्ष एस0के0 दुआ, प्रदेश संगठन मंत्री स0 राजपाल सिंह, राजम राजीव सिंघल, आर0के0 मल्हौत्रा, नगर संयोजक राजकुमार विज, प्रदेष आई0टी0 महामंत्री राजीव मदान, बलजीत सिंह चावला, सुरेष निझावन, सुदर्शन खुराना, डी0के0 गुप्ता, गौतम शं कर सिंघल, अनुपम चन्द्रा, रविन्द्र रहेजा, अनिल बांगा, नितिष कपूर, सचिन मनोचा, अभिशेक दारूका, नरेन्द्र सिंह बेदी, सुधीर मिगलानी, अमित वाजपेयी, रिषभ गर्ग, संजय मल्हौत्रा, सुरेष कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।