बड़गांव पुलिस ने जॉनी उर्फ राकेश को अवैध शराब में जेल भेजा
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर दिेनेश कुमार पी व पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में अवैध शराब का कारोबार करने वालों व अवैध शराब बिक्री रोकने के विरुद्ध पुरे जनपद में अभियान चला जा रहा है। कोरोना वायरस के चलते शराब माफिया भी सक्रिय हो गये थे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बड़गांव संजीव कुमार द्वारा टीम गठित कर ग्राम भगवानपुर में अवैध कच्ची देसी शराब की भट्टी चलाते हुए जॉनी उर्फ राकेश पुत्र रामानंद निवासी ग्राम भगवानपुर थाना बड़गांव जनपद
सहारनपुर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से भट्टी चलाते हुए समस्त उपकरण गैस सिलेंडर ड्रम प्लास्टिक कैन शराब की भरी हुई कैन लहन करीब 1 कुंटल गैस सिलेंडर तथा 7 लीटर कच्ची देशी शराब निकली हुई और 5 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड बरामद हुई। अभियुक्त को धारा 60(2) आबकारी अधिनियम तथा 272, 273 आईपीसी के तहत गिरफ्तार जेल भेजा गया। गठित टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार कॉन्स्टेबल राहुल कुमार का सहयोग रहा।
बिहारीगढ़ पुलिस ने दबोचे दो तस्कर एक फरार, भारी मात्रा में शराब बरामद
सहारनपुर बिहारीगढ़। थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ सुरेंद्र सिंह द्वारा गठित टीम मे शामिल उप निरीक्षक सत्येंद्रसिंह व हेड कांस्टेबल राशिद अली, कांस्टेबल अमरजीत सिंह, महिला कांस्टेबल रेनू यादव ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम गणेशपुर से चोरी-छिपे अवैध शराब बेच रहे हैं गैंग के दो सदस्यों को शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि इनका एक साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे कामयाब रहा।
पुलिस के मुताबिक* गिरफ्तार किए गए अभियुक्त धनीराम पुत्र शंभू व श्रीमती सोम्मी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी गणेशपुर थाना बिहारीगढ़ को अवैध शराब की कशीदगी करते हुए मौके पर अवैध शराब और शराब बनाने वाले उपकरणो सहित गिरफ्तार किया है। उक्त घटना के संबंध में थाना बिहारीगढ़ पर अपराध संख्या 103 धारा 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया महिला अव्यक्ता स्वामी व धनीराम के विरुद्ध थाना बिहारीगढ़ में पूर्व से करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है, इनका एक साथी मोहरसिंह पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी