सहारनपुर। अक्षया तृतीया पर भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में सादगी के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिग के साथ हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण किया जायेगा। मंदिर अधिष्ठता अशोंक कुमार शांडिल्य ने उक्त आवश्य की जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी नगर पंत विहार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव सादगी के साथ मनाया जायेगा।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर पं.रामेश्वर दत्त शर्मा, ब्राहमण समाज सेवा समिति के संयोजक सुरेन्द्र कपिल, डॉ.पन्ना लाल शर्मा, पं.विनोद शर्मा, पं.मुकेश कपिल, नरेन्द्र, अनिल शर्मा, पं.रामेश्वर दत्त शर्मा, पं.विजेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम सादगी से किया जा रहा है।