सहारनपुर। राजकीय हाईस्कूल चाऊपुरा गंगोह की प्रधानाध्यापक डा. नीता देवी व एलएमडीसी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कर देश सेवा में योगदान देने की अपील की।
राजकीय हाईस्कूल चाऊपुरा गंगोह की प्रधानाध्यापक डा. अनीता देवी व एलएमडीसी के अध्यक्ष तेजपाल सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। हमारा देश भारत भी कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की अभी तक कोई दवाई या वैक्सीन भी दुनिया में नहीं बन सकी है। केवल सावधानी बरतकर ही हम स्वयं अपने परिवार व अपने आसपड़ोस व देश को सुरक्षित रख सकते हैं।
उन्होंने सभी से अपील की कि सब लोग घरों में रहकर सुरक्षित रहें तथा एक-दूसरे से आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते रहें। साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा मुंह पर मॉस्क या कोई कपड़ा कम से कम तीन परत लगाकर बांधकर ही जाएं। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गरम पानी, चाय या दूध का अधिक से अधिक सेवन करने तथा सतर्क रहने की अपील की। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी