सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी और सावन कृपाल आश्रम ने एक बार फिर नए जोश के साथ गरीबों एवं असहायों के लिए नगर निगम को भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आईटीसी की दोनों रसोईयों से प्राप्त 4400 पैकेट, प्रभु जी की रसोई से प्राप्त 2600 और राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से प्राप्त 4050 भोजन पैकेट सहित नगर निगम द्वारा 17 हजार से अधिक भोजन पैकेट महानगर में गरीबों एवं असहायों को पार्षदों, व स्वयं सेवी संस्थाओं व निगम कर्मचारियों के माध्यम से वितरित कराए गए।
उधर, मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा महानगर की सामुदायिक रसोईयों का दौरा कर जायजा लेने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही गरीबों, असहायों तक भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन, नगर निगम एवं समाजसेवी संस्थाओं की और अधिक बढ़ गई है। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने समाज सेवी संस्थाओं व दानदाताओं से पुन: आह्वान किया है।
कि वे गरीबों की मदद के लिए आगे आए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सो सके। उनके इस आह्वान पर कुछ संस्थाएं और अनेक दानदाता आगे आए हैं। सावन कृपाल रुहानी मिशन कृपाल आश्रम तथा सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने भी एक बार पुन: नगर निगम को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराना शुरु किया है।
भोजन में आज इनका रहा सहयोग- राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी से 4050, आईटीसी द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई हकीकत नगर से 2200, हेल्पिंग हैंड्स यूनिट हेमंत जोशी 250, राजकुमार राजू शिवधाम से 800, आईटीसी से 2200, प्रभुजी की रसोई से 2600, सावन कृपाल आश्रम 250, सिनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी 200, उद्यमी मुकुन्द मनोहर गोयल से 100, बाजोरिया कालेज प्रबंध समिति से 700,
पार्षद अंकुर अग्रवाल व मां शाकंभरी पदयात्रा सेवा संस्थान 350, स्टार पेपर मिल 250, सिद्धेश्वर महादेव ट्रस्ट 100, सारिका गुप्ता क्लेमन टाउन 72, युवा जागरण समिति श्री हरि मंदिर 100, प्रेम पुरम मल्हीपुर रोड 60, गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा 280, सहारनपुर विकास प्राधिकरण 200, आर्किटेक्ट संघ सविप्रा 200, ईष्ट सिद्धि बैंक काॅलोनी मंदिर 200, अग्रवाल धर्मशाला 419, अन्नपूर्णा भगवती काॅलोनी 50, पैरामाउंट क्लब से 250,
अविलाश तुली बालाजी घाट 100, एफबीडी आनंद भाटिया 50, सहीराम कोठी वाली गली 100, साझा चूल्हा लेबर कालोनी 130, मनीष अरोड़ा चपाती बैंक 100, अंकित जैन छोटा चौक हकीकत नगर 200, शेखर ठकराल ज्वाला नगर 150, सहारनपुर हौजरी मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन 240, कामधेनु काम्पलेक्स से 400 भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए।
भोजन पैकेट के लिए इस नंबर पर करें फोन- नगरायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को भोजन के पैकेट की आवश्यकता है वे नगर निगम शिकायत प्रकोष्ठ के नंबर 8477008027, 8477008015 व 8477008057 (इस नंबर पर दोपहर 12 बजे बाद) पर फोन कर सकते हैं।
भोजन दान देने के लिए इस नंबर पर करें फोन- नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि जो लोग भोजन पैकेट के रुप में मदद देना चाहते है, वे अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8477008010 पर संपर्क कर सकते हैं।