बिहारीगढ़ (सहारनपुर) नवीन मंडी छुटमलपुर (रसूलपुर) मे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर मंडी स्थल पहुचे सीओ सदर चंद्रपाल शर्मा व थानाध्य्क्ष फतेहपुर मनोज चौधरी ने लोगो को डिस्टेंसिंग का पाठ पढाते हुए सावधानी बरतने की अपील की पुलिस टीम के साथ मंडी स्थल पहुँचे सीओ ने आढ़तियों, व्यापारियों व किसानों, पल्लेदारो को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी अपनी दुकानों पर ज्यादा भीड़ जमा न होने दे
, फ़ुटकर समान की बिल्कुल बिक्री ना करे केवल थोक विक्रेता को ही समान दे जिससे वह गली मुहल्लो सहित आस-पास के गांवो मे जाकर सामान बेच सके। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन करते हुए मुह पर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ घरो मे रहकर प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करने की भी लोगों से अपील की।
मंडी समिति छुटमलपुर के सचिव नीतीश मालिक व आढ़ती विकास गुप्ता ने कहा कि अपनी दुकानों पर पानी का कैम्पर व साबुन जरूर रखें कोरोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी के समय अपने बच्चों व घरों से दूर रहकर देश की दिन रात सेवा करने वाले योद्धाओं पुलिस कर्मियों सहित स्वास्थ्यकर्मियों व सफ़ाई कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का मंडी परिसर में तालिया बजाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंडी स्टाफ नरेन्द्र मालिक, कयूम मालिक, फजलू कुरैशी, सुरेश गोयल, विमल चौहान, सराफत अल्वी, रकमसिंह कश्यप, अंकित गोयल, मोहम्मद इरशाद, हाजी यामीन, रविन्द्र प्रजापति, नीटू मित्तल, फारुक कुरैशी, रामकुमार गुप्ता, आमिर आदि अनेक आढ़ती उपस्थित रहे। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी