सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की प्रमुख शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शुल्क वृद्धि न की जाए तथा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नए प्रवेश तथा प्रत्येक कक्षा हेतु लागू की गई शुल्क संरचना केअनुसार ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया जाए।
उत्तर प्रदेश की प्रमुख शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुसार छात्र हित में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं से गत वर्ष की संरचना के अनुसार शुल्क लिया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शुल्क में वृद्धि करके शुल्क लिया जा चुका है तो बढ़ी हुए अतिरिक्त शुल्क को आगामी महीनों के शुल्क में समायोजित किया जाए। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत घोषित लॉकडाउन के कारण कुछ छात्र-छात्राओं के रोजगार भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए हैं तथा ऐसे छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट:आरिफ अंसारी