अपराध पर अंकुश: नशीला पाउडर के साथ भेजा जेल
थाना बेहट सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी निर्देशन में मादक पदार्थो की तस्करी पर पुर्ण अंकुश लगाने के निर्देश जनपद के सभी थाना अध्यक्षों दिए है। इसी क्रम में थाना बेहट पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अभियुक्त टीटू उर्फ बहरा पुत्र श्यामलाल निवासी शाहपुर हुसैन मलकपुर थाना बेहट सहारनपुर को 120 ग्राम नशीला पाउडर डायजेपाम के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना बेहट पर मुकदमा दर्ज कर धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। अभियुक्त कब्जे से चोरी का एक बैटरी, एक इनवर्टर बरामद हुआ।
थाना बेहट सहारनपुर। थाना बेहट अध्यक्ष के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने व लोकडाउन का पालन करने के साथ साथ गरीबों की मदद करने का सिसिला लगातार जारी है इसी करम में थाना बेहट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गऊ वध व चोरी करने के आरोप में अभियुक्त सोनू उर्फ लच्छी पुत्र शफीक कुरेशी निवासी मोहल्ला फूल कॉलोनी थाना बेहट जिला सहारनपुर। आसिफ उर्फ अच्छू पुत्र इरफान कुरैशी निवासी मोहल्ला फूल कॉलोनी थाना बेहट जिला सहारनपुर को अपराध संख्या 175 /2019 धारा 379 IPC व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम 3/ 5/ 8 में गिरफ्तार जेल भेज दिया वंचित अभियुक्त पहले से थाना बेहट में वांछित चल रहे थे|
बेहट पुलिस ने गऊ वध व चोरी में 2 को भेजा जेल
थाना बेहट सहारनपुर। थाना बेहट अध्यक्ष के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने व लोकडाउन का पालन करने के साथ साथ गरीबों की मदद करने का सिसिला लगातार जारी है इसी करम में थाना बेहट पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गऊ वध व चोरी करने के आरोप में अभियुक्त सोनू उर्फ लच्छी पुत्र शफीक कुरेशी निवासी मोहल्ला फूल कॉलोनी थाना बेहट जिला सहारनपुर, आसिफ उर्फ अच्छू पुत्र इरफान कुरैशी निवासी मोहल्ला फूल कॉलोनी थाना बेहट जिला सहारनपुर को अपराध संख्या 175 /2019 धारा 379 IPC व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम 3/ 5/ 8 में गिरफ्तार जेल भेज दिया वंचित अभियुक्त पहले से थाना बेहट में वांछित चल रहे थे। रिपोर्ट.आरिफ अंसारी