सहारनपुर। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देशानुसार लोक डाउन के चलते उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हॉटस्पॉट सेंटरों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के विद्युत विभाग के कैश काउंटर सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुलेंगें सभी उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर विद्युत बिल जमा करा सकते हैं।
हकीकत नगर विद्युत विभाग के एस.डी.ओ आदित्य कुमार ने कहा कि सभी उपभोक्ता शासन द्वारा लगाए गए लॉक डॉन का पालन करते हुए मास्क लगाकर रखें, सामाजिक दूरी बनाएं, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। रिपोर्ट- आरिफ अंसारी पत्रकार