सहारनपुर। सांसद हाजी फजलुर्ररहमान कोरोना आपदा के समबंणध में जिला अधिकारी से बात की उनहोने बिजोपुरा गांव व शहर के खलासी लाइन में अज़ान की समस्या, आम के बाग की समस्या, मदनपुरी कॉलोनी में जानवरों के चारे की समस्या, बिजोपुरा व माहेश्वरी गांव को हॉट स्पॉट से बाहर निकालने व शहर के पक्का बाग़ व एक मिनारा मस्जिद को हॉट स्पॉट से निकालने के सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी से बात की।
ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह ने समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि माहेश्वरी को हॉट स्पॉट से बाहर किया जा रहा है जबकि बिजोपुरा व शहर के पक्का बाग़ व एक मिनारा मस्जिद के बारे में जल्द ही मीटिंग होगी। इसके अतिरिक्त आम के बाग़ वालों, बिजोपुरा व खलासी लाइन में अज़ान की समस्या का भी समाधान कराया।
सांसद ने जिलें से बाहर प्रदेश के दूसरे जिलों व दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए लोगों को भी सहारनपुर बुलाने की मांग की जिस पर ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मामले में सरकार की गाइड लाइन आ गयी है जिस पर काम किया जा रहा है। रिपोर्ट:अरिफ अंसारी