Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का समय..

श्रमिक स्पेशल  ट्रेनों का समय सहारनपुर। जिला अधकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग लखनऊ के निर्गत शासनादेश दिनांक 28-05-2020 के अन्तर्गत रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 जून 2020 से 200 ट्रेनों का संचालन पूर्व में संचालित श्रमिक स्पेशल एवं स्पेशल ए0सी0 ट्रेनों के अतिरिक्त प्रारम्भ किया जा रहा है। दिनांक 01 जून, 2020 से सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के प्राप्त विवरण निम्नवत् हैं:- क्र0 ट्रेन संख्या कहाँ से कहाँ तक स्टाॅपेज सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन का समय सहारनपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान का समय दिवस जिनमें ट्रेन का संचालन होगा 01 02903 मुम्बई से अमृतसर वाया दिल्ली, मथुरा, सहारनपुर, 23ः10 23ः20 प्रतिदिन, 02 02904 अमृतसर से मुम्बई सहारनपुर मेरठ, निजामुद्दीन, मथुरा, सूरत, 03ः30 03ः40 प्रतिदिन, 03 02053 हरिद्वार से अमृतसर रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अम्बाला 16ः15 16ः20 गुरूवार को छोड़कर समस्त साप्ताहिक दिवसों में 04 02054 अमृतसर से हरिद्वार सरहिन्द, अम्बाला कैन्ट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की 12ः23 12ः26 गुरूवार को छोड़कर समस्...

सेवा व सम्मान को सैल्यूट...

सेवा व सम्मान को सैल्यूट   देहरादून। इस संसार को हमारी सेवा व सहायता की भूख नहीं है। पर यदि हम सेवा भाव से संसार मे किसी असहाय की सहायता करते है भूखे को भोजन देते हैं। तो उसका मन हर्षित होता है। उस  को हर्षित देख भगवान प्रसन होंते है। भगवान की प्रसन्नता से हमारा मन हर्षित होता है। इसी भाव को लेकर सामाजिक संस्था हर्षिल फ़ाउंडेशन की स्थापना 10 वर्ष पूर्व श्रीमती रमा गोयल ने की थी जिसके संरक्षक उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन है। कोरोना संकट को लेकर सेवा भाव की भावना से ओतप्रोत श्रीमती रमा गोयल पहले दिन से ही अपने सहयोगियों के साथ ज़रूरतमंदों की ज़रूरत पूरी करने के लिए जुटी हुई है। जो पुलिस प्रशासन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था मास्क वितरण बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था में जुटी है। यह सेवा कर रही है। सेवा करने के लिए प्रेरित कर रही है। सेवा करने वालो को सम्मानित कर रही है जिनकी सेवा से प्रभावित होकर एक दर्जन से अधिक संस्थाएं उनको सम्मानित कर चुकी है। मैं सेवा व सेवा का सम्मान करने वालों को सैल्यूट करता हूँ

क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों को लेकर भ्रम की स्थिति की जाएगी दूर..

पार्षदों को निगरानी समिति के सदस्यों से नहीं मिल रहा सहयोग क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों को लेकर भ्रम की स्थिति की जाएगी दूर सहारनपुर। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि जनमंच में सभी वार्डों के पार्षदों सहित निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी व सीएमओ आदि को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि निगरानी समितियों की जिम्मेदारियों और क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों को लेकर पैदा हो रही भ्रम की स्थिति दूर हो सके। पार्षदों का कहना था कि उन्हें वार्डों में गठित निगरानी समिति के अन्य सदस्यों का सहयोग नहीं मिल रहा है। कुछ वार्डों में ही आशा कार्यकत्रियां सक्रिय हैं, जबकि क्षेत्र के संबंधित पुलिसकर्मी का किसी भी वार्ड में आज तक कोई अता पता नहीं है। पार्षदों ने कहा कि जिला प्रशासन ने वार्ड निगरानी समितियों के रुप में सारी जिम्मेदारी निगम पर डाल कर खुद पल्ला झाड़ लिया हैै। जिला प्रशासन वाहन पास खुद जारी कर रहा है और निगरानी की जिम्मेदारी न केवल पार्षदों पर डाल दी गई है, बल्कि चुपचाप वार्ड में आकर रहने वाले व्यक्ति के लिए दं...

पार्षदों का आक्रोश : पुलिस का रवैया न सुधरा तो नहीं करेंगे सहयोग,,

पार्षदों का आक्रोश : पुलिस का रवैया न सुधरा तो नहीं करेंगे सहयोग नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव पार्षदों को कोई नकद राशि व राशन किट नहीं दी गई : मेयर सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों के साथ किेए गए अभद्र व्यवहार की घटनाओं पर पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त किया और सरकार को इससे अवगत कराकर शासन से कार्रवाई कराने की मांग की गई। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पार्षदों को बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी व एसएसपी को अवगत कराया जा चुका है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस प्रशासन सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाएगा तो पार्षद भी सहयोग नहीं करेंगे और किसी भी शांति समिति की बैठक में नहीं जाएंगे। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि लॉकडाउन में सभी 80 पार्षदों और सभी राजनीतिक दलों का सहयोग रहा है। इसी सहयोग के आधार पर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अपने कार्यों को सही अंजाम दे पाया है, जिसका परिणम यह है कि कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर...

कोरोना पाँजटिव मरीज नही मिला दुकान पर, काम करने वालों को कोवंरटिन किया गया...

सहारनपूर के खान मार्केट की पिछली गली में एक मेडिकल स्वामी निकला कोरोना पाँजटिव,मेडिकल टीम मोके पर,पुरी गली को सील किया गया कोरोना पाँजटिव मरीज नही मिला दुकान पर, काम करने वालों को कोवंरटिन किया गया सहारनपुर। के प्रताप मार्केट स्थित खान मार्केट की पिछली गली में कुछ दिनों पूर्व कोरोना को लेकर कुछ मेडिकल कारोबारियों ने अपने अपने कोरोना टेस्ट कराये थे,एक को छोड़कर सभी मेडिकल कारोबारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।जिस मेडिकल कारोबारी की रिपोर्ट पाँजटिव आई , आज स्वास्थ्य् विभाग की टीम जब उसे  कोवरंटिन करने हेतु उसकी दुकान पर  गयी,तो उक्त मेडिकल कारोबारी  वहां नही मिला स्वास्थ्य् विभाग की टीम दुकान पर काम करने वाले अन्य लोगों को कोरोना जांच हेतु, अपने साथ ले गयी।पुरी गली को सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया हे। मेडिकल कारोबारी के परिवार को भी कोरोना जांच हेतु कवारंटिन किया जा सकता हे।उन-उन लोगों की भी कोरोना जांच की जा सकती हे,जो लोग इस मेडिकल कारोबारी के सम्पर्क में आये।हम आपको यह भी बता दें कि,उक्त मेडिकल कारोबारी आज किसी जरूरी काम से देहरादून गया हुआ था। रिपोर्ट- आरिफ अंसारी

निगरानी समीति बैठक:बाहर से आने वाले पर रक्खी जायेगी नजर...

निगरानी समीति बैठक:बाहर से आने वाले पर रक्खी जायेगी नजर सहारनपुर।  निगरानी समिति के द्वारा वार्ड नंबर 28 में लगातार किया जा रहा है। निरीक्षण जिसमें बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जांच कराई जा रहे हैं। और क्षेत्र की जनता से अपील की जा रही है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए उसकी जांच होना जरूरी है। हमारे वार्ड नंबर 28 की जनता से अनुरोध है। कि अन्य जिले व प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी निगरानी समिति के सदस्यों को अवश्य दें या नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 8477008027 पर दे सकते हैं। कोविड -19 की रोक थाम हैतु विशाल सिविल डिफेन्स के आवास पर निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमे क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ि भी शामिल हुई बैठक में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को लेकर चर्चा हुई। समिति द्वारा सभी से कहा गया है। कि इसमें किसी भी  पर प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम सभी को अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखनी होगी। बैठक में शामिल रहे ब्पार्षद मुमताज, आसिफ अंसारी,भाई विशाल सिविल डिफेंस, आबिद श्रीमती नीतू आशा, आंगनवाड़ी,श्रीमती,सरला,श्रीमती, सुमन,श्रीमती,शबनम,श्रीमती रेखा, श्रीमती,सुधा शर्मा...

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य...

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य जनपद की पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध चला अभियान  कईं को भेजा जेल सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य थाना बड़गांव पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के आदेशानुसार पुलिस द्वारा  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण विद्यया सागर व क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में थाना बड़गांव पुलिस ने ग्राम नूनाबाड़ी से मु0अ0सं0 159/2020 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0 1- महकार पुत्र मुनसैद निवासी ग्राम नूनाबाड़ी थाना बड़गांव, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बड़गांव पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य थाना बड़गांव पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व सीओ  देवबंद के नेतृत्व मे...

जिलाधिकारी ने रोगियों को हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोगियो को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें समुचित उपचार सुगमता उपलब्ध कराया जाये। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक कक्ष सहित ओपीडी व अन्य कार्यालयों की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने रोगियों से उपचार संबंधी जानकारी ली और रोगियों को मिल रहे उपचार के संबंध में पूछताछ भी की। इस दौरान रोगियों के तिमारदारों से पूछा कि उनके रोगियों को समुचित उपचार मिल रहा है अथवा नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.बीएस सोढी व सीएमएस ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को उपचार देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोविड 19 के चलते अधिकांश चिकित्सकों व स्टॉफ की डयूटी क्वारंटाइन सैंटर में लगे होने के कारण कुछ दिक्कते अवश्य आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी चिकित्सालय में रोगियों का हर संभव उपचार कराया जा रहा है, ताकि वह किसी रूप से परेशान न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय...

लॉक डाउन के दौरान 17911600 रूपये वसूला, 67841 वाहन सीज

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार जनपद की पुलिस ने अपने—अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके चलते 67841 वाहनों की जांच कर 18449 का चालान किया गया और 1596 वाहनों को सीज कर 17911600 का शमन शुल्क वसूल किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विगत् 23 मार्च से चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत जिलेभर मे पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से डयूटी पर तैनात है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो का धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी में 5322 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए धारा 188 के अंतर्गत 1076 अभियोग पंजीकृत कर 5792 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी गयी। इसके अलावा जिलेंभर में पुलिस द्वारा 67841 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 18449 वाहनों का चालान किया गया और 1596 वाहनों को सीज कर 17911600 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।

टेलि मेडिसिन सेवा राजकीय मेडिकल कॉलेज हुई शुरू

सहारनपुर। प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डा0 अरविन्द त्रिवेदी ने बताया है कि राजकीय मेडिकल कालेज सहारनपुर द्वारा लॉकडाऊन के दौरान रोगियो के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षाओं के अनुरुप टेलिमेडिसिन सेवा आरम्भ हो गयी है। इस सेवा के प्रारम्भ होने से समस्त रोगी घर बैठे चिकित्सालय के टेलिमेडिसिन हैल्पलाईन नम्बर 9557777874 पर सम्पर्क कर अपने रोग से सम्बन्धित विशेषज्ञ से कॉल से माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकते है। टेलिमेडिसिन सेवा का लाभ रोगी प्रातः 10 से 2 बजे तक ले सकते है।

कोविड 19 अपडेट: जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर। जनपद में नगर समेत चार हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाये गये है, जबकि 21 हॉट स्पॉट क्षेत्र की क्रियाशीलता को समाप्त किया गया है। हालांकि जनपद में 25 कोरोना पॉजिटिव रोगी है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में हॉट स्पॉट क्षेत्र की कुल 205 एवं 21 माईग्रेट व्यक्तियो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, जिसमें 226 में 201 की पॉजिटिव केस की निगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर उन्हें होम क्वारंटाइन कराया गया है। वर्तमान में जनपद में कुल 25 कोरोना संक्रमित रोगी है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित 21 हॉट स्पॉट क्षेत्र की क्रियाशीलता को समाप्त किया जा चुका है। वर्तमान में कस्बा देवबंद, चिलकाना के ग्राम मनोहरपुर, गागलहेडी में ग्राम हसनपुर तथा सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र में राज बिहार कालोनी को हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाया गया है। 

रोटरी सदस्यों ने डीएम को सौंपी पीपीई किट

सहारनपुर। कोविड 19 की सुरक्षा के लिए रोटरी क्लब क्लासिक ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को पीपीई किट, सेनेटाइजर, ऐन 95 मॉस्क भेंटकर भविष्य में भी और सहयोग करने का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब क्लासिक के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से भेंट कर कोविड 19 से बचाव को पीपीई किट, सेनेटाइजर एवं ऐन 95 मॉस्क सौंपकर भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान संजय ढींगरा ने कहा कि हम सदैव समाज हित में कार्य करते है। अध्यक्ष संजीव मेहता ने कहा कि रोटरी क्लासिक का उद्देश्य ही सेवा करना सर्वोपरि है। पूर्व अध्यक्ष जोधवीर सिंह ने कहा कि क्लब सदैव ही दुख सुख मे समाज के साथ खड़ा है। इस अवसर पर संजय मिड्ढा, पवन अरोड़ा, नीरज भारती, सन्नी दुआ, मुकेश मेहता, विक्रम चावला, राजीव आर्य, अजिन्दर पाल सिंह मौजूद रहे।

याद किए गए चौ. चरण सिंह...

सहारनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री चै.चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज विभिन्न संगठनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों व सिद्धान्तों को अपना कर किसान हित की लड़ाई लडने का संकल्प लिया गया। चै.चरण सिंह चैक स्थित चै.चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष रालोद कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। रालोद जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चै.चरण सिंह ने किसानों के हित में सदैव ही संघर्ष करते हुए उन्हें उनके अधिकार दिलाने का काम किया। आज जो किसानों को लाभ मिल रहा है, वह चै.चरण सिंह की ही देन है। किसानों के सच्चे मसीहा के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने जो कीर्तिमान स्थापित किया था, उसी को अंगीकार रालोद कर किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। इसके अलावा भारतीय किसान मजदूर मंच के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन करते हुए हकीकत नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चै.चरण सिंह की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए सरकार से उन्हें...

गरीबों की मदद करना ईश्वर भक्ति तुल्य के समान: मेयर

मेयर का स्वागत करते क्षेत्रीय पा-ुनवजर्याद प्रतिनिधि सहारनपुर। नगर निगम के महापौर संजीव वालिया ने कहा कि सामाजिक संगठनों ने लॉक डाउन समयावधि के दौरान जो सहयेाग दिया है, वह अति सराहनीय है, जो निस्वार्थ भाव से जो सेवा की जाती है, वह वास्तव में ईश्वर भक्ति तुल्य के समान है। महापौर संजीव वालिया आज नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देख सराहा। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में लॉक डाउन के दौरान संस्था ने जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य सामान उपलब्ध कराया है, वह सराहनीय प्रयास रहा। भविष्य में भी संस्था इसी प्रकार जरूरतमंद लोगों की सेवा करेगी। ऐसी पूर्ण आशा है, क्योंकि गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ईश्वर भक्ति के तुल्य है। क्षेत्रीय पार्षद दिगिवजय सिंह चैहान, विश्वजीत सिंह पुंडीर ने भी संस्था के कार्यो की सराहना की। संस्था अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा कि संस्था सदैव ही सामाज सेवा के कार्यो मे बढ—चढकर सहयोग करती है। इस दौरान ओसविन टेरेंस, राहुल गुंदेव, दिशा शुक्ला, गगनदीप, यशपाल भटट...

देवबन्द का मोहल्ला किला हॉट स्पॉट क्षेत्र से मुक्त...

देवबन्द का मोहल्ला किला हॉट स्पॉट क्षेत्र से मुक्त   सहारनपुर। उप जिला मजिस्ट्रेट देवबन्द देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर क्षेत्र देवबन्द में मौहल्ला किला को हाॅट स्पाॅट क्षेत्र मुक्त करते हुए नगर में विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों को खोले जाने का आदेश दिनांक 25 मई 2020 को पारित किया गया है। जिस क्रम में इण्डस्ट्रीयल स्टेट देवबन्द में संचालित उद्योग टायर पंचर की दुकान, जनसेवा केन्द्र, मिठाई की दुकान प्रतिदिन, गुड शक्कर की दुकान, घडी की दुकान मंगलवार व शुक्रवार को, कृषि  यन्त्र खाद बीज, टायर की दुकान, पेंट की दुकान बुद्ववार व शनिवार को, ड्राइक्लीन की दुकान, डिस्पोजल क्राॅकरी की दुकान सोमवार व बृहस्पतिवार को, टैक्स एडवोकेट ऐसोसिएशन, सी0ए0 ऐसोसिएशन सोमवार, बुद्ववार व शुक्रवार को प्रातः 10-00 बजे सांय 4-00 बजे तक(साप्ताहिक बन्दी रविवार को छोडते हुए)चरणबद्व रुप से खोले जायेंगें।

101206 प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न परिवहन के साधनों से भेजा गया...

प्रवासी श्रमिक को खाना, बच्चों के लिये दूध का प्रबंध किया गया 101206 प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न परिवहन के साधनों से भेजा गया सहारनपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर, तहसील नकु़ड़ के अन्तर्गत राधा स्वामी सत्संग भवन व्यास, पिलखनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी के साथ आर0सी0 मोघा, सहायक अभियंता एवं अजब सिंह तहसीलदार नकुड़ उपस्थित थे। सत्संग भवन विशाल समागम हाॅल है। जिसमें लगभग 40000 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था है। सत्संग भवन में सीमावर्ती हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड आदि राज्यों से अप्रवासी श्रमिक में आ रहे हैं, श्रमिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों व बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश आदि विभिन्न राज्यों को जाने वाले हैं। निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षण के समय प्रभारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 207 प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य स्थान पर बस द्वारा पहुंचाया गया। जिसमें 39 श्रमिक जनपद सहारनपुर के थे। 167 श्रमिक उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के थे। कुल 1185 प्रवासी श्रमिक ठहरे हुए हैं। इस आश्रय स्थल से राज्य के बाहर विभिन्न प्रदेशों में ट्रेन के माध्...

वेंडरों को कराना होगा पंजीकरण,वर्ना लगेगा जुर्माना...

वेंडरों को कराना होगा पंजीकरण,वर्ना लगेगा जुर्माना नगर निगम में 30 जून तक चलेगा पंजीकरण कार्य पंजीकरण के फार्म निगम व पार्षदों से मिलेंगे  सहारनपुर। नगर निगम सीमा में सड़क किनारे खड़े होकर सामान बेचने वाले वेंडरों और पथ विक्रेताओं को अब नगर निगम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण कारोबारकर्ता यदि कोई वेंडर पाया जाएगा तो उसका सामान जब्त कर उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर स्मार्ट सिटी में चयनित है। स्मार्ट सिटी में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए शहर में विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर जोन चिन्हित किये जा रहे हैं, इन स्थानों पर वेंडरों एवं पथ विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन इससे पहले पथ विक्रेताओं और वेंडरों को नगर निगम में अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए नगर निगम के लाइसेंस विभाग से एक फार्म लेकर उसे भरना होगा और नगर निगम में ही एक दूसरे काउंटर पर उसे जमा कराना होगा। पंजीकरण के लिए फार्म नगर निगम के अतिरिक्त क्षेत्रीय पार्षदों से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। नगरायुक्त ने बताया कि पंजीकरण से पहले ...

बंद है स्टेडियम शासन के अ्ररिम आदेशों का इंतजार: प्रेम कुमार...

बंद है स्टेडियम शासन के अ्ररिम आदेशों का इंतजार: प्रेम कुमार             सहारनपुर। आरएसओ प्रेम कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्द्ये नजर स्टेडियम में सभी प्रकार के खेल व प्रतियोगिताएं पूरी तरीके से बंद है। सभी प्रतियोगिताएं निरस्त हैं और जब तक शासन या स्थानीय प्रशासन का कोई आदेश हमें प्राप्त नहीं होता तब तक स्टेडियम बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी के संपर्क में रहता है। उन्होंने कहा कि डी ट्रेनिंग की स्थिति में खिलाड़ियों को व्हाट्सएप वह ऑनलाइन के माध्यम से जानकारियां दी जा रही है। और खिलाड़ी किस प्रकार फिट रहे यह भी बताया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुछ खेलों जैसे खो-खो जूडो बॉक्सिंग कबड्डी ताइक्वांडो करोना संक्रमण के अगले 6 माह तक प्रभावित रह सकते हैं। आर एस ओ प्रेम कुमार ने बताया कि लोक डॉन के कारण उत्पन्न डी ट्रेनिंग से बचने के लिए खिलाड़ी घर पर ही वार्म अप व रस्सा कूदना आदि से अपने आप को फिट रख सकते हैं। डी ट्रेन की स्थिति में खिलाड़ी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी 

बेहट पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को पिता के सपुर्द किया

थाना बेहट सहारनपुर ग्राम करौंदी थाना बेहट क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चा जो मानसिक रूप से कमजोर था घूमता पाया गया जिसको ग्राम वासियो ने थाना पुलिस के सुपुर्द किया जिसकी तस्दीक के उपरांत पता चला कि बच्चा वंश पुत्र बिजेंदर ग्राम साहब पुरा थाना फतेहपुर का रहने वाला है ग्राम प्रधान साहबपुरा से संपर्क कर बच्चे के पिता को थाना बुलाकर बच्चे को उसके पिता विजेंद्र के सुपुर्द किया गया।

बेहट पुलिस ने 2 अभ्युक्तों को भेजा जेल

थाना बेहट सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,के आदेशानुसार व  पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में उप निरीक्षक कौशल गुप्ता, कांस्टेबल मनजीत सिंह कांस्टेबल कुलदीप कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 65/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 379, 411 आईपीसी 41/42/2652 भारतीय वन अधिनियम में वांछित 02 अभियुक्त 1- राशिद पुत्र मुनीरा व 2- मंदसौर पुत्र शौकत निवासी ग्राम कोटडी बहलोलपुर थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया अभियुक्त राशिद पूर्व में भी जेल जा चुका है।

नगर निगम के कैश काउंटर पर टैक्स जमा कराते करदाता

27 दिन में दो करोड़ रुपये करदाताओं ने कराये जमा  सुबह दस से तीन बजे तक कैश काउंटर पर जमा होगा टैक्स सवा करोड़ से अधिक आनलाईन जमा कराकर उठाया 20 प्रतिशत छूट का लाभ सहारनपुर। लॉकडाउन में छूट की अवधि बढ़ाए जाने के साथ ही नगर निगम ने कैश काउंटर पर टैक्स जमा कराने का भी समय बढ़ाकर सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है। मई महीने में नगर निगम में करदाताओं द्वारा करीब दो करोड़ रुपये गृहकर — जलकर जमा कराकर पंद्रह से बीस प्रतिशत छूट का लाभ लिया जा चुका है। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में छूट की समयावधि बढ़ जाने के साथ ही नगर निगम कार्यालय अब प्रात: दस बजे से शाम पांच बजे तक खुल रहा है। इसलिए करदाताओं की सुविधा को देखते हुए निगम परिसर स्थित कैश काउंटर का भी समय बढ़ाकर प्रात: दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत एक मई से 27 मई तक सवा करोड़ रुपये से अधिक धनराशि करदाताओं द्वारा आनलाइन जमा कराकर बीस प्रतिशत का लाभ उठाया गया है। जबकि छह मई से कैश काउंटर पर भी करीब सत्तर लाख रुपये करदाताओं द्वारा जमा कराए गए हैं, जिस पर उन्हें 15 प्रतिशत छूट का ल...

कोरोना वायरस से लड़ने के साधन आप की रसोई में मौजूद...

कोरोना वायरस से लड़ने के साधन आप की रसोई में मौजूद  संक्रमण में उपचार से ज्यादा बेहतर है बचाव सहारनपुर युग रिपोर्टर ब्यूरो। थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता न केवल हमें कोरोना संक्रमण से बचा सकती है बल्कि संक्रमित होने पर संक्रमण से छुटकारा भी दिला सकती है। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक अब तक सामने आए मामलों से स्पष्ट है कि हमारे देश में कोरोना संक्रमण के मामले माइल्ड यानी हल्के हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए हमारी रसोई में मौजूद औषधियां भी कारगर साबित हो सकती हैं। समय रहते इनका प्रयोग शुरू कर दिया जाए तो यह घरेलू औषधियां कोरोना संक्रमण से बचाव भी कर सकती हैं और बचाव हमेशा उपचार से बेहतर साबित होता है। कोरोना क्या, किसी भी संक्रमण से बचाव के लिए पहली शर्त है स्वस्थ्य जीवन शैली का पालन करें। स्वस्थ जीवन शैली में सबसे पहली आवश्यकता रोजाना छह से आठ घंटे की अच्छी नींद है। प्रयास करें कि रात दस बजे से सुबह चार बजे तक का समय इसमें जरूर शामिल हो। इसके अलावा पर्याप्त पानी पीएं। गले को तर रखने का प्रयास करें। रोजाना तीन से चार लीटर पानी पीएं। गर्मी के मौसम में भी गुन...

रोजी-रोटी से परेशान जिम संचालक: सुहेल राणा

जिम खुलवाने की मांग को लेकर डीएम से मिले जिम संचालक, ज्ञापन सौंपा सहारनपुर। एसोसिएशन ऑफ स्पोर्ट्स फिजिक एंड बॉडी बिल्डिंग एक प्रतिनिधि मण्डल  जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपते हुए लॉक डाउन के चलते बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस इण्डस्ट्री को हो रहे नुक्सान से रूबरू कराते हुए इनका संचालन कराये जाने की मांग की। एसोसिऐशन के महासचिव सुहेल राणा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सहारनपुर की आबादी का एक बड़ा हिस्सा बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस के व्यवसाय से जुड़ा है। और लॉकडाउन होने की वजह से कई लोगों की रोजी-रोटी कमाने में भी मुश्किल हो रही है, जिसमें जिम स्वामियों के साथ ट्रेनर्स जिम स्टाफ एवं सप्लेमेंट्स, जिम बनाने वाले भी कठिन दौर से गुजर रहे है। एसोसिएशन सहारनपुर की एक मात्र शाखा है, जो यूपी बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन से एफिलेटिड है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुहेल राणा ने बताया के बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस व्यवसाय को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए इंडियन बॉडी बिल्डिंग फैडरेशन लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्...

वाणिज्य कर अधिकारियों व कर्मचारियों को बांटे मॉस्क

सहारनपुर। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार समस्त कार्यालय खोले जाने के पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए पशि्चमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल ने सरकारी कार्यालयों में जाकर लगभग 500 मॉस्क अधिकारियों व कर्मचारियों को वितरित किए। व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष मुकुन्द मनोहर गोयल, महामंत्री अजय शार्मा के नेतृत्व में व्यापारी दिल्ली रोड स्थित वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचे और एडिशनल कमिश्नर ग्रेड1अवधेश कुमार सिंह व ज्वाइंट कमिश्नर आरके गोयल से मिले और अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए लगभग 5०० मॉस्क वितरित करते हुए कहा कि इन कार्यालयों में व्यापारियों का आना जाना रहता है। इसको देखते हुए आज व्यापारियों ने स्वयं तथा अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए यह मॉस्क वितरित किए गए है और भविष्य में संक्रमण से बचाव को और भी मदद की जायेगी। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार गाबा, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र भूषण गुप्ता, महेश भोला, सुमित मलिक, साहिल गाबा, अरविंद अग्रवाल, अंकित जैन, आलोक मित्तल, संजय मोहन गुप्ता, प्रशान्त गोयल, संजय वालिया आदि शामिल रहे।

जंगल में कच्ची शराब बनाते दो तस्कर दबोचे

गागलहेडी। एसएसपी के अपराध नियंत्रण आदेश को मददेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर के निर्देशन मे पुलिस ने जंगल मे छापा मारकर कच्ची शराब बना रहे दो युवक को पकड़ा पुलिस ने मौके से 6 लीटर कच्ची शराब व 4० लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने मौके पर ही 4० लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी कि, ग्राम कुतुबपुर कुसानी के जगंल मे दो युवक कच्ची शराब बना रहा है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार,विनित कुमार, के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर गये और ज्रंगल की घेराबंदी कर कच्ची शराब बना रहे युवक को पकड लिया पुलिस ने मौके से 6 लीटर तैयार कच्ची शराब, 4०लीटर लाहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, पकडा गया युवक राजदेव पुत्र मोहलड़ व प्रमोद पुत्र बलजीत निवासी कुतुबपुर कुसानी थाना गागलहेड़ी का है वह पिछले काफी दिनो से शराब बनाने का धंधा कर रहा था। पकडे गये दोनों युवक का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है।

खुवासपुर अग्निकांड के पीडि़तों को एसडीएम ने किया राशन वितरण

अग्निकांड पीडि़तों की प्र-रु39याासन की ओर से होगी हर सम्भव मदद: एसडीए म थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर में बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड में दो दर्जन से अधिक छप्परनुमा घर व कई चबूतरों सहित पशु-शालाये तथा भूसे से भरे छप्परनुमा घर जलकर खाक हो गए थे। जिसके चलते छप्परनुमा घर फूंकने से खुले आसमान के नीचे आये पीडि़तों की मदद करने पहुंचे। एसडीएम बेहट दीप्ति देव ने प्रशासन की ओर अग्निकांड पीडि़तों के लिए भेजी गई करीब 45 राशन कीटों का ग्राम प्रधान चैधरी रियाजुल के आवास पर पीडि़तों को राशन किट वितरण कराया। इस मौके पर एसडीएम दीप्ति देव ने अग्निकांड पीडि़तों को प्रशासन की ओर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान कानूनगो तेजपाल सिंह, लेखपाल अनुपम चैहान आदि लोग मौजूद रहे।

सुशील सूरी जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा जिला महामंत्री बने...

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रान्तीय महामंत्री वीसी चतुर्वेदी के आदेशानुसार कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुशील सूरी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिला संयोजक नफीस थानवी ने उक्त आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन से पूर्व संपन्न हुए चुनाव में सुशील सूरी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था और प्रदेश कार्यकारिणी के आदेशानुसार सुशील सूरी को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि पूर्व में संपन्न हुए चुनाव में अशोक शर्मा को जिला महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया था। इसी प्रकार जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सुशील सूरी को जिलाध्यक्ष, अमीर खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निसार सिद्दकी, सतीश आजाद, अंजुम सिद्दकी को उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा को जिला महामंत्री, रमेश यादव, रमन गुप्ता को संगठन सचिव, कपिल देव सचिव, सुरेश कुमार को प्रेस सचिव, अतुल भटनागर को प्रचार सचिव, एम इरफान मलिक को को-ुनवजयााध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा रविन्द्र चैधरी, धर्मेन्द्र अनमोल, फहीम फारूखी, अब्दुल कादिर, जंकी हसन, महीपाल सिंह, गुलशन सागर, शमीम, हरिओम सैनी, सूरज रोहिला, संजय कुमार, रा...

जिलाधिकारी से मिलने जाते टैम्पू एसोसिएशन के पदाधिकारी

सहारनपुर। नगर की सडकों पर टैम्पू संचालन की व्यवस्था आरंभ कराने की मांग को लेकर सहारनपुर ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन से जुड़े लोग आज जिलाधिकारी से मिले और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन से जुड़े लोग पंकज कुमार, ओमपाल, फुरकान सहित अन्य चालक जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से भेंट कर सौंपे प्रार्थना पत्र बताया कि लॉक डाउन के कारण पिछले दो माह से टैम्पू संचालन न होने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ा है,। जिसके कारण वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि टैम्पू चलाकर वह लोग अपने परिवार का पेट पालते है, लेकिन दो माह से टैम्पू संचालन न होने से उनके सामने भारी संकट आ गया है और उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या भी आन खड़ी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दिन में घंटाघर से विभिन्न मार्गो के लिए टैम्पू चलाने की अनुमति प्रदान की जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था पर विचार कर इसकी अनुमति प्रदान की जायेगी। उधर, जिला सहारनपुर बैण्ड एसोसिएशन ने भी बैंड बजाने का कारोबार सुचारू कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से भेंट की और सौंपे प्रार्थना पत्र मे...

बाजारों में सामान खरीदने को उमड़ी भीड़...

दवा मार्केट समेत कई बाजारों में सोशल डिस्टेन्सिग का नहीं हुआ पालन  सहारनपुर। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी नगर के अत्याधिक संकीर्ण बाजार नेहरू मार्केट, प्रताप मार्केट व किशान पुरा स्थित दवा मार्केट में सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। अधिकांश लोग बिना मॉस्क व सोशल डिस्टेन्सिग के ही खरीदारी के लिए पहुंच रहे है, जिस कारण व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका प्रबल होती दिख रही है। जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग पर बाजारों को खोलने के लिए रोस्टर जारी किया है। जिसके अनुसार बाजार खोलने की व्यवस्था भी की गयी है,लेकिन बाजारों में सोशल डिस्टेन्सिग व मास्क का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है।  नगर के किशनपुरा स्थित दवा मार्केट में सोशल डिस्टेन्सिग की पूरी तरह धज्जियां उड़ती दिखी और हर कोई एक-दूसरे को पछाड़ दवा खरीदने को अत्याधिक उत्सुक दिखायी दिया, जिस कारण बाजार में जाम की स्थिति भी बनी रही। प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेन्सिग व मॉस्क समेत सेनेटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग बेपरवाह बने है। जो कभी भी बड़ी समस्या का कारण बन सकते है। दव...

15 वर्षो से ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं

ओम चिंचवणकर ने बताया कि व पिछले 15 वर्षो से ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं। कई प्रचलित ब्रांड्स भी बनाये, ऑन मार्क मीडिया  नाम की शिक्षा संस्थान भी चला रहे हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइन का ज्ञान भारत के कोने कोने तक पहुंच सके और सही शिक्षण प्राप्त कर छात्र और देश एक साथ प्रगति कर सके इस विचार से ग्राफ़िक डिज़ाइन सम्बंधित योग्य ज्ञान यूट्यूब के माध्यम से  सिखाने का कार्य कर रहे है। ग्राफ़िक डिज़ाइन बाय ओम" चैनल भी देख सकते हैं ग्राफ़िक डिज़ाइन के बारे मैं अधूरी जानकारी  रखने वाले लोगों को इस मैं भविष्य नज़र नहीं अता।  ग्राफ़िक डिज़ाइन दरअसल क्या है ? ग्राफ़िक डिज़ाइन एक ऐसी कला हैं जिसमे आँखों को नजर आने वाली चीजों का इस्तेमाल करके कोई मैसेज देना होता हैं, ये कला आदिकाल से प्रचलित हैं, इंसान ने बोलना बाद में सीखा पहले उसने गुफाओं मैं चित्रों (ग्राफ़िक्स) के माध्यम से सन्देश देना सीखा। आज भी कई गुफाओ में ऐसे चित्र मौजूद हैं जिनके माध्यम से उन्होंने कोई न कोई सन्देश हमें दिया है।  कल्पना शक्ति के आधार पर ऐसी कोई चीज अस्तित्व में लाना जो कह...

पंडित जवाहर लाल नेहरू की 56 वी पुण्यतिथि पर कोंग्रेसीयों ने किया नमन... 

देश के पहले प्रधान मंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 56 वी पुण्यतिथि सहारनपुरI जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में आज सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: ध्यान रखते हुए कांग्रेसजनों ने आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की 56 वीं पुण्यतिथि पर उनके  चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया I इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरुण शर्मा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अर्चित जैन, वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता गौरव वर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहेI कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली ने पंडित नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने कार्यकाल में देश के चहुमुखी विकास का सपना लेकर जिन आधारभूत योजनाओं को शुरू किया थाI वह देश में एक  वट वृक्ष की तरह फल-फूल रही है, उनके बताए विकास के  पथ  पर चलकर ही आज देश सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी बना हैI पंडित नेहरू मजबूत सरकार के साथ मजबूत विपक्ष के पक्षधर थे, लेकिन आज सत्ता में ब...

पगड़ी पहनाकर किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सहारनपुर। गोविंद नगर वार्ड नंबर 24 के रामलीला मैदान में नगर निगम के अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों का कोरोना योद्धाओं के रुप में पुष्प वर्षा, माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों को सैनेटाईजर, गलब्स एवं मास्क आदि भी वितरित किए गए। सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनके जीवन की मंगल कामना करते हुए मेयर संजीव वालिया ने कहा कि सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं हमारे सफाई कर्मचारी कोरोना के असली योद्धा हैं। जो अपनी जान जोखिम में डालकर रात दिन काम कर रहे हैं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी के दीघार्यु होने की कामना करते हुए कहा कि सहारनपुर महानगर की सफाई व्यवस्था आज पूरे प्रदेश में सराही जा रही है और यह सब हमारे सफाई नायकों और कर्मचारियों के कारण हुआ है। पूर्व विधायक राजीव गुंबर व पार्षद पुनीत चौहान ने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना महामारी के चलते घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। दूसरी ओर सफाई कर्मचारी हॉट स्पॉट क्षेत्रों और क्वारंटीन केंद्रों पर निस्वार्थ भाव से सफाई कार्य में जुटे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के...

प्रभु जी रसोई बनेगी आधुनिक...

सहारनपुर। नगर निगम के सहयोग से संचालित प्रभु जी की रसोई को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत इसके लिए पचास लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने यहां मेयर संजीव वालिया के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभु जी की रसोई द्वारा गरीबों एवं असहायों को लगातार वर्षों से हर रोज भोजन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभु जी की रसोई को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत पचास लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है। इसमें आटा गूंथने व रोटी बनाने की मशीनों आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद आशुतोष सहगल भी मौजूद रहे।

प्रदेश में मिसाल: नगर निगम ने किए आठ लाख भोजन पैकेट वितरित

दानदाताओं और संस्थाओं के सहयोग से दो महीने तक जरुरत मंदों को कराया भोजन सहारनपुर।   कोरोना के विरुद्ध लोकड़ाऊन में समाज सेवियों और संस्थाओं द्वारा गरीबो के लिए भोजन की व्यवस्था कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उक्त विचार यहां रोटरी क्लब में सोशल डिस्टनसिंग के साथ आयोजित  पत्रकार वार्ता में मेयर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने व्यक्त किये है।   नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने समाज सेवियों  और सामाजिक संस्थाओं के अमूल्य योगदान के प्रीति आभार एवम कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि सहारनपुर में जिस तरह लोगो ने लोकड़ाऊन में सहयोग किया है और कोरोना को विफल करने में रचनात्मक सहयोग दिया है और नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य लोगो की भी भूमिका सफाई व्यवस्था, ब्लीचिंग व्यवस्था और भोजन वितरण आदि में योगदान दिया है।   उसका भी बहुत सराहनीय योगदान रहा है। नगर आयुक्त का कहना था कि इतने बड़े अभियान में निगम के स्तर से कमिया भी हुई लेकिन इस दौरान मीडिया का रचनात्मक दृष्टिकोण और ऐसे मामलों को महत्व नही देकर भी अपना अमूल्य योगदान दिया जिसके चलते ही हम दुगनी ऊ...

कल से खुलेंगे नगर के सभी बाजार कोतवाली में हुई बैठक..

कल से खुलेंगे नगर के सभी बाजार कोतवाली में हुई बैठक  सहारनपुर। लाॅक डाऊन के चलते काफी समय से बंद पड़े बाजारों को नियमानुसार खोलने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिये गये है। इस सम्बन्ध में नगर कोतवाली क्षेत्र के सभी बाजारों के अध्यक्ष, महामंत्रियों की सभा का आयोजन नगर कोतवाली में ए0एस0पी0 अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता व कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सभा को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने बताया कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेशानुसार यह अनुमति मिली है, कि( कल )आज बुधवार से पूरे नगर के बाजार व घंटाघर से लेकर पूरे नगर कोतवाली क्षेत्र के बाजार प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक खुलेंगे। सभी बाजार शासन नियमानुसार दाईं ओर का बाजार बुधवार, शुक्रवार, रविवार व बाई ओर का बाजार वीरवार, शनिवार व सोमवार को खुलेंगे व साप्ताहिक बन्दी मंगलवार को रहेगी। ए0एस0पी0 अर्पित विजयवर्गीय व नगर कोतवाल राकेश सिंह ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी शासन के नियमानुसार अपने प्रतिष्ठानों को खोलें। सभी व्यापारी मास्क, सैनेटाईजर, ग्लव्...

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कदम...

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कदम थाना नानौता पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्ता थाना नानौता। प्राप्त सुचना के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा एसआर केस के  वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.05.2020 को थाना नानौता पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मु0अ0सं0 150/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0 *रोहित पुत्र ईसम सिंह निवासी ग्राम सोना अर्जुनपुर थाना नानौता, सहारनपुर* को सोना अर्जुनपुर से व मु0अ0सं0 209/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0  आजम पुत्र अनीश निवासी कस्बा व थाना नानौता जनपद सहारनपुर कस्बा नानौता से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।   थाना फतेहपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक को भेजा जेल  थाना फतेहपुर। प्राप्त सुचना के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26-05-2020 को थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग बेहड़ा देसी शराब...

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कदम

  थाना बड़गांव पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार थाना बड़गांव । प्राप्त सुचना के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26-05-2020 को थाना बड़गांव पुलिस द्वारा ग्राम नूनाबाड़ी से मु0अ0सं0 159/2020 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभि0 *नौशाद पुत्र कालू निवासी ग्राम नूनाबाड़ी थाना बड़गांव, सहारनपुर* को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड़गांव पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कदम  थाना बड़गांव पुलिस अवैध कच्ची शराब व उपकरण सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार  थाना बड़गांव। प्राप्त समाचार के अनुसार कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26-05-2020 को समय 09:00 बजे प्रात: थाना ...

सेवा व सम्मान को सैल्यूट...

सेवा व सम्मान को सैल्यूट अनेक प्रतिभाओं को किया सम्मानित   देहरादून। अपने को संकट में डाल कर दूसरो को संकट से बचाने वालो के सेवा भाव व पुण्य करम से प्रसन होकर देवता भी पुष्पों की वर्षा करते हैं इसी भावना से प्रेरित होकर देवभूमि पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने कोरोना क़हर के कारण उपजे संकट के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों की जान बचाने मे जुटे शासन प्रशासन चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों पुलिसकर्मियों मीडिया कर्मियों तथा समाज सेवियों को कोरोकना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित करने का निर्णय लिया यह जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश महामंत्री डा० वी डी शर्मा ने बताया इसी कड़ी में आज तीसरे दिन निम्न योद्धाओं को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये डॉ०विजय कुमार नौटियाल चिकित्सक, सोनू सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, भावना शर्मा दुर्गा वाहिनी, विपिन कुमार एस आई पुलिस,   आर्किटेक्ट मोहम्मद आरिफ़, समाजसेवी अजय बड़ा कोटि समाजसेवी, मंडी समिति अध्यक्ष राजेश कुमार, समाजसेवी राम कुमारी शर्मा, आशा कर्मी, को सम्मानित किया गया मैं यूनियन के पदाधिकारियों व कोरोना वारियर्स को सैलयूट करता हूँ विश्व...

नगर निगम का  चला सैनेटाईजेशन अभियान....

भारत माता चौक क्षेत्र को सैनेटाईज करते नगर निगम के वाहन। नगर निगम का  चला सैनेटाईजेशन अभियान सहारनपुर। नगर निगम ने मंगलवार को भी युद्धस्तर पर महानगर में सैनेटाईजेशन अभियान जारी रखा। महानगर के सभी हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों, क्वारंटीन केंद्रों तथा बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए होम क्वारंटीन केंद्रों को सैनेटाईज करने के अलावा महानगर के बीस वार्डों में बड़े वाहनों से सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर भारत माता चौक— नुमाईश कैंप क्षेत्र, जैन डिग्री कॉलेज रोड, ओजपुरा, शारदानगर उत्तरी, नवीन नगर, कुतुबशेर, मुबारिक शाह व दीनानाथ बाजार आदि क्षेत्रों के अलावा पिंजोरा, बादशाहपुर, नाजिरपुरा व मोज्जमपुरा आदि देहात क्षेत्रों सहित जहां बीस वार्डों में बड़े वाहनों से सैनेटाईजेशन कराया गया, वहीं हैंड स्प्रे मशीनों द्वारा महानगर के अन्य सभी वार्डों में भी सैनेटाईजेशन,चूना व ब्लीचिंग छिड़काव अभियान चलाया गया। गैराज प्रभारी एसबी अग्रहरि ने बताया कि हॉट स्पॉट वाले वार्डों तथा अन्य संवेदनशील वार्डों— आजाद कालोनी वार्ड 61, आली अहग्रान वार्ड 68, लोहानी सराय व...

गांधी पार्क के निकट नगर निगम बनाएगा शॉपिंग काम्पलेक्स,,

शापिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए गांधी पार्क के निकट स्थलीय निरीक्षण करते मेयर संजीव वालिया। गांधी पार्क के निकट नगर निगम बनाएगा शॉपिंग काम्पलेक्स सहारनपुर। गांधी पार्क—जनमंच के मुख्य द्वार के निकट नगर निगम द्वारा एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। मेयर संजीव वालिया ने अधिकारियों के साथ आज स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अपनी आय में बढ़ोत्तरी के स्रोत विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रोडवेज बस स्टैंड के निकट गांधी पार्क व जनमंच के मुख्य द्वार में प्रवेश करते ही बायीं ओर खाली पड़ी भूमि पर निगम द्वारा एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण की योजना बनाई गई है। मेयर संजीव वालिया ने मंगलवार को मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह और अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और उन्हें दो मंजिला शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण के लिए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए।

कोरोना पर अंकुश सभी के प्रयासों का परिणम : मेयर....

  हेल्पिंग हैंड्स यूनिट द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई के समापन पर मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम विनोद कुमार व डीएसओ सतीश मिश्रा कोरोना पर अंकुश सभी के प्रयासों का परिणम : मेयर हेल्पिंग हैंड्स यूनिट की सामुदायिक रसोई का समापन लॉकडाउन में एक लाख भोजन पैकेट वितरित किए यूनिट ने सहारनपुर। लॉकडाउन में गरीबों एवं असहायों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पंत विहार में हेल्पिंग हैंड्स यूनिट द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का मंगलवार को मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त विनोद कुमार व डीएसओ सतीश कुमार मिश्रा द्वारा यूनिट के अध्यक्ष सीए मुकेश गोयल, सचिव हेमंत जोशी, मोहित गुलाटी, जोधवीर सिंह व एसपी सिंह बिट्टू को सम्मान चिह्न देकर समापन कराया। मेयर संजीव वालिया ने हेल्पिंग हैंड्स यूनिट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन में हेल्पिंग हैंड्स यूनिट ने लगभग एक लाख भोजन के पैकेट वितरित किए है, जिससे गरीबों और असहायों को काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में नगर निगम, जिला प्रशासन, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्...

अवैध चाकू सहित एक युवक को बिहारीगढ़ पुलिस ने भेजा जेल अन्य फरार...

अवैध चाकू सहित एक युवक को बिहारीगढ़ पुलिस ने भेजा जेल अन्य   फरार बिहारीगढ़ सहारनपुर। तोता टांडा गांव मैं शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले आधा दर्जन युवकों ने ग्रामीणों सहित महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर कर रखा था। परेशान होकर महिलाओं ने बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष को हालात से अवगत कराते हुए गांव में शांति व्यवस्था स्थापित कराने की गुहार  लगाई थी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इन महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सभी हुड़दंगियों को जेल भेजा जाएगा। एक हुडदंग बाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, कई अभी पुलिस के डर से घर छोड़कर फरार हो गए।_ सूचना के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर  नीटू पुत्र जीराम निवासी तोताटांडा थाना बिहारीगढ़ को एक चाकू के साथ गांव के समीप नदी के पुल से गिरफ्तार किया  इस घटना के संबंध में थाना बिहारीगढ़ पर अपराध संख्या 129/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया अभियुक्त पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस कप्तान ने कचहरी परिसर का जायजा लिया,,

पुलिस कप्तान ने कचहरी परिसर का जायजा लिया                     सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं कचहरी परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत कैंप किए पी0ए0सी0 के जवानों से उनकी समस्याएं सुनी तथा संबंधित चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल..

ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल सहारनपुर। समाचार कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रंडोल के पास खेत की जुताई करके घर वापस लौट रहे किसान का ट्रैक्टर पलट गया,इस हादसे में चालक विपिन बाल-बाल बचा है,जबकि मजदूर संजीव व संजीत ट्रैक्टर के नीचे दब गए। शोर शराबा सुनकर आस-पास के ग्रामीणों ने मजदूरों को बामुश्किल ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला,संजीव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि संजीत गंभीर रूप से घायल हुआ है,घायल को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया,मृतक के परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि एसएसपी से मिले- की सुरक्षा की मांग..

विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि एसएसपी से मिले- की सुरक्षा की मांग   सहारनपुर। लाॅक डाऊन के चलते काफी समय से बंद पड़े बाजारो को  खोलने के लिए नियमानुसार प्रशासन ने जहां आदेश जारी किये है, वहीं व्यापारी नेता बाजारों खोलने में किसी तरह की अव्यवस्था उतपन्न न हो, इसे लेकर आज विभिन्न व्यापार मण्डलों के नेता व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रमुख व्यापारी नेता दिनेश सेठी की अगुवाई में पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी से उनके कार्यालय में मिले। व्यापारी नेताओं ने पुलिस कप्तान को बताया कि जैसा कि जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किये गये है, दांयी व बांयी साईड की ओर की दुकानें तीन-तीन दिन खुलेंगी। इस लेकर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये इस सम्बन्ध में थाना मडी व नगर कोतवाली प्रभारी को पुलिस कप्तान ने आदेशित किया कि बाजारों के प्रमुख नेताओं से वार्ता कर दुकानें खुलवाई जाये। व्यापारी नेताओं ने पुलिस कप्तान दिनेश कुमार पी. को बताया कि पुलिस लाॅक डाऊन के चलते अपनी ड्यूटी कर रही है, लेकिन व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यहार की घटनाएं भी रोज सामने आ रही है, जिसे बर्दाशत ...

फल-सब्जी आढ़तियों की समस्याओं का निस्तारण हो:राकेश जैन

फल-सब्जी आढ़तियों की समस्याओं का निस्तारण हो:राकेश जैन सहारनपुर। फल, सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात कर फल-सब्जी आढ़तियों की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कराने की मांग की। फल-सब्जी आढ़ती एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की। एसोसिएशन के महामंत्री प्रमिंद्र सिंह कोहली ने जिलाधिकारी को बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व प्रशासन के निर्देशानुसार फल व सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से अम्बाला रोड पर स्थानांतरित किया गया था जहां पर अव्यवस्था होने के कारण माल चोरी होने, बरसात में कीचड़ व धूल मिट्टी उड़ने से व्यापारियों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है और व्यापारी निश्चित बाउंड्री में अपना व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा मंडी परिसर के आसपास सभी व्यापार खोलने की अनुमति दी गई है। इसलिए फल व सब्जी मंडी नवीन मंडी स्थल पर वापस ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए...

वरिष्ठ पत्रकार डॉ.वी डी शर्मा को "मौलवी बकर अवार्ड"से सम्मानित...

देहरादून।  उर्दू एडिटर्ड एसोसिएशन, उत्तराखंड की ओर से ईद मिलन एंड एवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के अंर्तगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ.वी डी शर्मा को "मौलवी बकर अवार्ड"से सम्मानित किया गया । उक्त अवार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जमशेद उस्मानी, सम्पादक गोल्डन टाइम्स दैनिक के द्वारा कई पत्रकारों की मौजूदगी में प्रदान किया गया। डॉ. उस्मानी ने बताया कि ईद के मुबारक मौके पर प्रतिवर्ष उर्दू एडिटर्ड एसोसिएशन स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार मौलवी बकर की याद में ईद मिलन व एवार्ड सेरेमनी का आयोजन करती है। मौलवी बकर की लेखनी से घबराकर अंग्रेजो ने पत्रकार बकर को तोफ के मुंह के आगे बांधकर तोफ़ से उड़ा दिया था । इस वर्ष महामारी कोरोना व लॉक डाउन के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वी डी शर्मा को उक्त पुरुस्कार प्रदान किया जा रहा है।  इस अवसर पर देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, वी आई पी प्रेस क्लब के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार शर्मा, देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष केशव पचौरी सागर, महासचिव दीपक गुलानी,ऋतुराज गैरोला, आमान ...

सहारनपुर नगर,अंबेहटा,बेहट पहुच कर शीर की मिठास साझा की....

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने दी पत्रकार साथियो को ईद की शुभकामनाएं सहारनपुर नगर,अंबेहटा,बेहट पहुच कर शीर की मिठास साझा की सहारनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने मुस्लिम पत्रकार साथियो के साथ शीर की मिठास साझा की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद-उल-फितर की पत्रकार साथियो के बीच पहुच कर शुभकामनाएं प्रेषित की। संगठन के जिलाध्यक्ष ने सहारनपुर नगर में वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दकी के आवास पर पहुच कर शीर का आनंद लिया वही अंबेहटा में पत्रकार दानिश खान को भी ईद की बधाई देने उनके आवास पर पहुचे साथ ही बेहट पहुच कर भी वरिष्ठ पत्रकार एस.एम हुसैन जैदी के साथ मिलजुल कर ईद मनायी। इस मौके पर सुरेंद्र अरोड़ा, नितिन सैनी,मोहित कटारिया,आरिश सिद्दीकी,मारूफ मिर्जा,खालिद,अनीस अहमद,फैजान मलिक, राजपाल सिंह व संजीव शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे। 

निगम कर्मियों ने सफाई और सैनेटाइजेशन के साथ रंगोलियां भी सजाई..

वार्डों में सफाई और सैनेटाइजेशन करते निगम कर्मचारी,                       निगम कर्मियों ने सफाई और सैनेटाइजेशन के साथ रंगोलियां भी सजाई                     सहारनपुर । पवित्र ईद के दिन भी सोमवार को महानगर के सभी 70 वार्डों में नगर निगम द्वारा सफाई ,कूड़ा उठान, चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सैनेटाइजेशन अभियान के साथ-साथ फागिंग का कार्य भी जारी रहा। अनेक प्रमुख चौराहों और  तिराहों पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा रंगोलियां भी बनाई गई थी।                                                         नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों को निर्देश दिए थे कि वे ईद के पवित्र त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सोमवार को भी महानगर के सभी वार्डों में सफाई और कूड़ा उठान के साथ-साथ नालियों और सड़कों के किनारे चूना व मेलाथियान का छि...

कोरोना वारियर्स को कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर ईद मनाई गई...

                                                                                                                                                                                      देहरादून। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ईद पर दिया कोरोना सुरक्षा किट का तोहफा। इस समय कोरोना से सारा संसार जूझ रहा है ऐसे मे सभी धार्मिक कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं। करोना आपदा को देखते हुए *नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने निर्णय लिया है। की इस वर्ष ईद पर कपड़े और अन्य चीजों पर खर्च हो...

अस्पतालों में सर्जरी से जुड़ी ओपीडी सेवाएं शुरू होंगीं..

अस्पतालों में सर्जरी से जुड़ी ओपीडी सेवाएं शुरू होंगीं  सामान्य ओपीडी अभी रहेगी स्थगित, टीबी की जांच व उपचार मिलेगा सहारनपुर। कोविड-19 यानि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अस्पतालों की स्थगित की गयीं आकस्मिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के बाद अब अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को भी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं । इसके चलते बहुत से लोगों के जरूरी आपरेशन भी कुछ समय से लंबित चल रहे थे, जिससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी। उनके लिए खुशी की बात है कि अब उनके आपरेशन भी हो सकेंगे । प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी चलते रहने की संभावना है। इसके चलते कुछ जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को लम्बे समय तक नहीं रोका जा सकता । इसलिए प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों, संयुक्त चिकित्सालयों, महिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही निजी चिकित्सालयों में तत्काल जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को शुरू किया जाए । इस दौरान पूर्ण सावधानी और प्...