अवैध चाकू सहित एक युवक को बिहारीगढ़ पुलिस ने भेजा जेल अन्य फरार
बिहारीगढ़ सहारनपुर।
तोता टांडा गांव मैं शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले आधा दर्जन युवकों ने ग्रामीणों सहित महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर कर रखा था। परेशान होकर महिलाओं ने बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष को हालात से अवगत कराते हुए गांव में शांति व्यवस्था स्थापित कराने की गुहार लगाई थी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने इन महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सभी हुड़दंगियों को जेल भेजा जाएगा।
एक हुडदंग बाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, कई अभी पुलिस के डर से घर छोड़कर फरार हो गए।_
सूचना के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर नीटू पुत्र जीराम निवासी तोताटांडा थाना बिहारीगढ़ को एक चाकू के साथ गांव के समीप नदी के पुल से गिरफ्तार किया इस घटना के संबंध में थाना बिहारीगढ़ पर अपराध संख्या 129/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया अभियुक्त पहले भी कई बार जेल जा चुका है।