दवा मार्केट समेत कई बाजारों में सोशल डिस्टेन्सिग का नहीं हुआ पालन
सहारनपुर। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी नगर के अत्याधिक संकीर्ण बाजार नेहरू मार्केट, प्रताप मार्केट व किशान पुरा स्थित दवा मार्केट में सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। अधिकांश लोग बिना मॉस्क व सोशल डिस्टेन्सिग के ही खरीदारी के लिए पहुंच रहे है, जिस कारण व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका प्रबल होती दिख रही है। जिला प्रशासन ने व्यापारियों की मांग पर बाजारों को खोलने के लिए रोस्टर जारी किया है।
जिसके अनुसार बाजार खोलने की व्यवस्था भी की गयी है,लेकिन बाजारों में सोशल डिस्टेन्सिग व मास्क का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। नगर के किशनपुरा स्थित दवा मार्केट में सोशल डिस्टेन्सिग की पूरी तरह धज्जियां उड़ती दिखी और हर कोई एक-दूसरे को पछाड़ दवा खरीदने को अत्याधिक उत्सुक दिखायी दिया, जिस कारण बाजार में जाम की स्थिति भी बनी रही।
प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेन्सिग व मॉस्क समेत सेनेटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग बेपरवाह बने है। जो कभी भी बड़ी समस्या का कारण बन सकते है। दवा व्यापारियों के लिए तहसीलवार बिक्री की व्यवस्था की गयी हे लेकिन उसके बावजूद भी दवा व्यापारियों के यहां भीड़ कम होती दिखायी नहीं दे रही है।