बंद है स्टेडियम शासन के अ्ररिम आदेशों का इंतजार: प्रेम कुमार
सहारनपुर। आरएसओ प्रेम कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्द्ये नजर स्टेडियम में सभी प्रकार के खेल व प्रतियोगिताएं पूरी तरीके से बंद है। सभी प्रतियोगिताएं निरस्त हैं और जब तक शासन या स्थानीय प्रशासन का कोई आदेश हमें प्राप्त नहीं होता तब तक स्टेडियम बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी के संपर्क में रहता है।
उन्होंने कहा कि डी ट्रेनिंग की स्थिति में खिलाड़ियों को व्हाट्सएप वह ऑनलाइन के माध्यम से जानकारियां दी जा रही है। और खिलाड़ी किस प्रकार फिट रहे यह भी बताया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुछ खेलों जैसे खो-खो जूडो बॉक्सिंग कबड्डी ताइक्वांडो करोना संक्रमण के अगले 6 माह तक प्रभावित रह सकते हैं।
आर एस ओ प्रेम कुमार ने बताया कि लोक डॉन के कारण उत्पन्न डी ट्रेनिंग से बचने के लिए खिलाड़ी घर पर ही वार्म अप व रस्सा कूदना आदि से अपने आप को फिट रख सकते हैं। डी ट्रेन की स्थिति में खिलाड़ी अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। रिपोर्ट: आरिफ अंसारी