देवबन्द का मोहल्ला किला हॉट स्पॉट क्षेत्र से मुक्त
सहारनपुर। उप जिला मजिस्ट्रेट देवबन्द देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर क्षेत्र देवबन्द में मौहल्ला किला को हाॅट स्पाॅट क्षेत्र मुक्त करते हुए नगर में विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों को खोले जाने का आदेश दिनांक 25 मई 2020 को पारित किया गया है। जिस क्रम में इण्डस्ट्रीयल स्टेट देवबन्द में संचालित उद्योग टायर पंचर की दुकान, जनसेवा केन्द्र, मिठाई की दुकान प्रतिदिन, गुड शक्कर की दुकान,
घडी की दुकान मंगलवार व शुक्रवार को, कृषि यन्त्र खाद बीज, टायर की दुकान, पेंट की दुकान बुद्ववार व शनिवार को, ड्राइक्लीन की दुकान, डिस्पोजल क्राॅकरी की दुकान सोमवार व बृहस्पतिवार को, टैक्स एडवोकेट ऐसोसिएशन, सी0ए0 ऐसोसिएशन सोमवार, बुद्ववार व शुक्रवार को प्रातः 10-00 बजे सांय 4-00 बजे तक(साप्ताहिक बन्दी रविवार को छोडते हुए)चरणबद्व रुप से खोले जायेंगें।