गागलहेडी। एसएसपी के अपराध नियंत्रण आदेश को मददेनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ सदर के निर्देशन मे पुलिस ने जंगल मे छापा मारकर कच्ची शराब बना रहे दो युवक को पकड़ा पुलिस ने मौके से 6 लीटर कच्ची शराब व 4० लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।
पुलिस ने मौके पर ही 4० लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी कि, ग्राम कुतुबपुर कुसानी के जगंल मे दो युवक कच्ची शराब बना रहा है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार,विनित कुमार, के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर गये और ज्रंगल की घेराबंदी कर कच्ची शराब बना रहे युवक को पकड लिया पुलिस ने मौके से 6 लीटर तैयार कच्ची शराब, 4०लीटर लाहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, पकडा गया युवक राजदेव पुत्र मोहलड़ व प्रमोद पुत्र बलजीत निवासी कुतुबपुर कुसानी थाना गागलहेड़ी का है वह पिछले काफी दिनो से शराब बनाने का धंधा कर रहा था। पकडे गये दोनों युवक का चालान काटकर जेल भेज दिया गया है।